ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने पर पीड़िता ने की एसपी से कार्यवाही की मांग

ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने पर पीड़िता ने की एसपी से कार्यवाही की मांग

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता सरोज यादव पत्नी इंद्रजीत यादव ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि मैं टोडरपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ के निवासनी हूं और हमारी शादी इंद्रजीत यादव पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल यादव ग्राम रोशनपुर थाना तरवा जिला आजमगढ़ के साथ 20 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई मैं विकलांग हूं शिक्षामित्र में कार्य करती हूं मेरे पति मूक और बधीर है वह सफाई कर्मी है उनके परिवार के चचेरे भाई उनकी पत्नी पुत्र और पुत्री इत्यादि मिलकर हमारे कमरे में ताला बंद कर दिए और घर से बाहर निकाल दिए हैं मै 6दिन से घर के बाहर बैठी हूं मेरे पति का वेतन उपरोक्त आदि जबरदस्ती ले लेते हैं साजिश कर रहे हैं कि मैं और मेरी जेठानी निरकला देवी यहां से भाग जाए इससे इंद्रजीत व उनके भाई अरविंद की संपूर्ण संपत्ति हम लोगों की हो जाएगी लोग हम लोगों को प्रताड़ित या सूजन कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं हमने और हमारी जेठानी ने थाना तरवा में प्रार्थना पत्र दिया था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और विपक्षी मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाहता है और विरोध करने पर गाली गलौज देते हैं मेरी जेठानी निरकला को ससुराल से भाग देने की साजिश कर रहे हैं और मेरे पति को 5 से 6 दिनों से गायब कर दिया है उनका कहीं कोई अता पता नहीं चल रहा है हम मांग करते हैं की घटना की जांच करके हमें न्याय दिलाया जाए जिससे हम विकलांग महिला की रक्षा हो सके मिला उचित कार्यवाही का आश्वासन

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिवानीअधिवक्ताओं ने नजारत विभाग से जप्त किए गए कुर्सी मेज को वापस करने की मांग

Thu Nov 9 , 2023
दिवानीअधिवक्ताओं ने नजारत विभाग से जप्त किए गए कुर्सी मेज को वापस करने की मांग आजमगढ़ दिवानी न्यायलय अधिवक्ताओं ने जिला व सत्र न्यायाधीश को एक एक ज्ञापन सौंपते हुए अधिवक्ता हरेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि 07.11.2023 की रात्रि में गेट नं0 5 के सामने बने नये चेम्बर से […]

You May Like

advertisement