पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दरबार मे लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम बसवरिया आराजी देवारा करखिया की निवासी रीना यादव ने पुलिस कप्तान को एक ज्ञापन सौंपा। रीना यादव ने बताया कि बीते 23 एक 2021 की श्याम को लगभग अपने बच्चों के साथ घर में थी तीन नशे की हालत में गांव निवासी चंदन मोनू पुत्र गढ़ नारायण दया पुत्र ठाकुर यादव रीना के घर में घुसकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए रीना के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसको छेड़खानी करने की कोशिश की और कहने लगे कि आज के बाद किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहोगी जब रीना ने चिल्लाया तो उसका मुंह दबाकर चारपाई पर पटक दिया और कहा कि चिल्लाओगी तो बच्चों संग इसी घर में तुम सब की कब्र खोद दूंगा भलाई इसी में है कि तुम सब यहां से छोड़कर भाग जाओ रीना के घर का सामान भी तोड़ फोड़ दिया और मारते पीटते  चले गए। उस वक्त रीना के पति बाजार में सामान लेने गए हुए थे जब वापस आए तो सारी घटना को बताया उसके बाद रीना का परिवार थाने पर गए तो वहां से डांट कर भगा दिया गया जब कई बार थाने पर फरियादी लगाए तो प्रार्थना पत्र लेकर रीना का फाड़ दिया गया और शादी पेपर पर रीना से थानाध्यक्ष रौनापार ने अपने मन से साइन करा कर रीना को उसकी कॉपी दे दी गई इससे पहले भी ठाकुर यादव , विश्वनाथ यादव पुत्र गढ़ रामधार यादव दया यादव पुत्र गढ़ ठाकुर यादव ने घर में घुसकर रीना के साथ ससुर और रीना के पति और रीना को खुद घर में घुसकर बुरी तरह से मारा पीटा था उस समय रीना कब गर्भवती थी उन लोगों द्वारा रीना के पेट में बुरी तरह से मारे पीते थे कि अजन्मे बच्चे की मौत हो गई थी और उस समय जिला महिला अस्पताल में रीना का इलाज चल रहा था उस समय केस को भी थानाध्यक्ष रौनापार ने हटा दिया था उसके बाद परिवार संघ इच्छा मौत के लिए पुलिस कप्तान से मिली थी रीना का आरोप है कि आए दिन यह लोग मारपीट करते हैं भद्दी भद्दी गालियां देने के बाद जान से मारने की कोशि
ब्यूरो रिपोर्ट रामजीत आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर में पत्थर फेके जाने से मना करने पर मनबढ़ो ने पीड़िता को जान से मारने की दी धमकी

Wed Feb 3 , 2021
आजमगढ़। थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मस्थान निवासी बिंदु पत्नी विजय गौड़ ने पुलिस कप्तान को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बिंदु बैकुंठ मंदिर के सामने कोई राणा की निवासी है और बिंदु की एक वयस्क पुत्री है बिंदु के घर में चुन्नू पुत्र सर्वोत्तम के घर से चुन्नू […]

You May Like

advertisement