विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा संयुक्त कनिष्ठ व सहायक अभियंता पदो पर तत्काल भर्ती


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बाद अब विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संयुक्त कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा तत्काल कराने की मांग की है। उन्होंने भर्ती परीक्षा के प्रस्ताव कार्मिक विभाग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में लंबित होने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा है।
कोरोना संकट काल में सबसे ज्यादा मार बेरोजगारों पर पड़ रही है। युवाओं में बढ़ रहे असंतोष को देखते हुए अब विपक्ष और सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों की ओर से भर्ती परीक्षाएं कराने को सरकार पर दबाव बढ़ाया जाने लगा है। बीते रोज कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता डा इंदिरा हृदयेश ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर संयुक्त कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, ड्राफ्ट्समैन, सर्वेयर व आइटीआइ इंस्ट्रक्टर की भर्ती परीक्षाएं कराने की पैरवी की थी।
अब मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि प्रशिक्षित बेरोजगारों की ओर से लगातार अभियंताओं के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग की जा रही है। 22 अप्रैल 2015 से संयुक्त कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है। वर्ष 2017 से बार-बार परीक्षाओं के अधियाचन कार्मिक और राज्य लोक सेवा आयोग के बीच लंबित हैं। ऊर्जा विभाग की ओर से भी तीन निगमों ऊर्जा निगम, पिटकुल और जलविद्युत निगम में अभियंताओं की भर्ती परीक्षा अरसे से लंबित है। इंजीनियर समिति, उत्तराखंड की मांग के मुताबिक यह परीक्षा तत्काल कराई जानी चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना काल मे संकटमोचक बना एसटीएच, जब हर जगह बंद हुआ इलाज तो उसने बचाई जान

Fri Jun 11 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हल्द्वानी। कोरोना जब चरम पर था। सभी निजी अस्पतालों ने भी कोरोना के अतिरिक्त मरीजों का इलाज बंद कर दिया था। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल भी कोविड मरीजों के लिए आरक्षित हो गया। इसके बावजूद सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने कुमाऊं भर के पांच गंभीर रोगियों का […]

You May Like

advertisement