विधि का विधान अपने लिए भी नहीं बदलते विधाता : विकास दास महाराज

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

समस्त श्यामप्रेमी परिवार, कुरुक्षेत्र द्वारा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन संपन्न।
श्री श्याम संकीर्तन में पहुंचे पार्श्व गायक कुमार विशु।

कुरूक्षेत्र,15 दिसंबर : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरूक्षेत्र द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्री गीता धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मंगलवार देर सांय सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष के साथ संपन्न हुई। भागवत अनुष्ठान यजमान श्यामप्रेमी अजय गोयल, दिनेश गोयल, अरुण गोयल, अशोक गर्ग व डिंपल गर्ग सहित अन्य यजमानों ने श्रीमद् भागवत ग्रंथ पर वस्त्र, पत्र, पुष्पादि भेंट कर कथा को विश्राम दिया। संतों ने धर्म,गौ सेवा और राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत तेजस्वी व्याख्यान दिया।इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी और भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने दीप प्रज्ज्वलित किया।कथाव्यास महामंडलेश्वर विकास दास ने प्रसंगों में कहा कि कर्मों का फल तो भोगना ही पड़ेगा क्योंकि विधि का विधान तो भगवान खुद अपने लिए भी नहीं बदलते। उन्होंने भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के जीवन का उदाहरण देते हुए श्रद्धालुओं को यह समझाने का प्रयास किया यद्यपि दोनों अवतार भगवान विष्णु के ही थे तथापि इस भूलोक में मनुष्य अवतार लेकर मानव को बताया कि कर्म ही महान है। अपने धर्म संदेश में उन्होंने कहा कि एकादशी व्रत से बढ़कर संसार में कोई व्रत नहीं है। उन्होंने मोक्षदा एकादशी की उपकथा भी सुनाई। वहीं कथा के पश्चात श्री श्याम संकीर्तन में मुंबई से पार्श्व गायक कुमार विशु पहुंचे। सभी श्याम प्रेमीयों ने उनका स्वागत किया। पूरा कथा पंडाल श्याम रसिकों से भर गया। गणेश वंदना के पश्चात आरंभ हुए इस श्याम संकीर्तन में कुमार विशु, बहादुर सैनी कैथल, कुशकन्हैया लुधियाना, अर्पणा मिश्रा बरेली और समालखा से गायक मोहित गोयल ने सालासर बाला जी और खाटू श्याम के मधुर भजनों से समां बांधा। सेठों का सेठ सांवरिया सेठ…, भूतों का थानेदार म्हारा बाला जी…, मोरछड़ी का जादू निराला, इसको थामे है खाटू वाला… और लगी है कचहरी खाटू के दरबार में खूब सराहे गए। भक्तों की फ़रमाइश पर गायक कुमार विशु ने प्रसिद्ध भजन कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं…, कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए और माटी का खिलौना इत्यादि भजन सुनाए तो पूरा पंडाल झूम उठा। आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किया।कार्यक्रम में मित्रसेन गुप्ता,अंकुर गर्ग,विकास गुप्ता,रवि गुप्ता,गौरव गुप्ता,पियांशु तायल,आशुतोष मित्तल, राकेश मंगल,पंकज सिंगला, अनिल मित्तल, राजकुमार मित्तल,मुनीष मित्तल, संजय चौधरी, अमित गर्ग,अनुज सिंगला,सतीश मेहता, योगेंद्र अग्रवाल और बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं सहित कई शहरों के श्यामप्रेमी शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित

Wed Dec 15 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 बेस्ट ऑफ़ वेस्ट योजना में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की हस्त शिल्प उपयोगिता दर्शायी। कुरुक्षेत्र, 15 दिसम्बर : सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का […]

You May Like

Breaking News

advertisement