विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की संकुल स्तरीय एथिलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई संपन्न

विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की संकुल स्तरीय एथिलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई संपन्न 20 अगस्त 2025 बदायूं ।कृष्ण हरी शर्मा जिला संवाददाता वी वी न्यूज़ बदायूं दिनांक 19 अगस्त2025 को संकुल बदायूं की संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता B I M T बदायूं में शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइन बदायूं के द्वारा सम्पन्न करायी गई ।जिसका उदघाटन विद्यालय के प्रबंधक श्री मान वीरेंद्र पाल झा,वाल कल्याण समिति के मंत्री मनीष जी सिंघल ने किया ।जिसमें संकुल के 7 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों की संख्या 153 रही।सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य श्री रामसिंह जीद्रोपदी देवी बदायूं, श्री मान संजीव जी सरस्वती विद्या मंदिर बिसौली, श्री प्रमोद जी _संतोष कुमारी उझानी, श्री घनश्याम बाबू जी उझानी, श्री योगेश कुमार पाठक भरत जी आंवला, श्री गवेंद्र सिंह जी सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला आंवला,वेद रतन शिव देवी बदायूं उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में श्रीअमित शर्मा जी,श्री विपनेश जी, पंकज जी, कुलदीप जी, दिनेश जी, अनुज जी, माधव जी, राहुल जी, सत्यवीर जी, सुशील जी, विकास जी, कौशल जी विनय जी,महेश जी, रविन्द्र जी, राजेश जी उपेन्द्र जी,लक्ष्मीकांत जी, दिग्विजय जी, रामकुमार जी, अखिलेश जी, विवेक जी, आदि उपस्थित रहे।समापन सत्र में बदायूं जिला के जिला प्रचारक आ0 भरत लालजी, नगर प्रचारक आ0 तुलसीदास का आशीष सभी को प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम का संचालन एवं परिणामों की घोषणाश्री कृष्णहरी जी ने की ।प्रतियोगिता में संकुल के सभी वधुओं का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के समापन पर आए हुए समस्त अधिकारियों अतिथियों एवं निर्णायक बन्धुओं का शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं के प्रधानाचार्य जी ने वेदरत्न शर्मा ने सबका आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया ।