आदेश अस्पताल की बदौलत अपने पैरों पर खड़ा हुआ विक्रमजीत

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष -94161-91877

27 दिसंबर सडक़ दुर्घटना के कारण बैड पर था विक्रमजीत।

अम्बाला शाहाबाद आदेश :- आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से मिले उपचार की बदौलत विक्रमजीत अपने पैरों पर खड़ा हो गया है। उल्लेखनीय है कि शाहाबाद निवासी विक्रमजीत 27 दिसंबर 2020 को सडक़ पंजाब से वापिस आते हुए सडक़ हादसे में घायल हो गया। विक्रमजीत के पिता रणजीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में विक्रमजीत को काफी गंभीर चोटें लगी थीं। टांगों का आप्रेशन हुआ और अन्य उपचार भी मिला। लेकिन उसके बावजूद भी विक्रमजीत बैड पर था और चल नहीं पा रहा था जिसे लेकर वह और उनका परिवार काफी चिंता में था और यही सोच थी कि उनका बेटा न जाने कब फिर से अपने पैरों पर चलेगा। रणजीत सिंह ने बताया कि जिस पर विक्रमजीत का उपचार मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल से शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि आदेश के फिजियोंथेरेपी सेंटर में डा. जसबीर व डा. कोमल ने प्रति दिन घंटों विक्रमजीत का उपचार किया। जिसकी बदौलत उनका बेटा विक्रमजीत आज अपने पैरों पर खड़ा हो गया है। फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने के बाद विक्रमजीत खुशी से फुला नहीं समा रहा था। विक्रमजीत व उसके पिता रणजीत व माता ने आदेश के चेयरमैन डा.एच.एस. गिल सहित पूरे स्टॉफ की सेवा को सेल्यूट किया। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने कहा कि आदेश अस्पताल में आने वाले प्रत्येक रोगी को बेहतर सुविधाएं देना ही आदेश का लक्ष्य है। इस अवसर पर डा. जसबीर, डा. कोमल, हार्दिक मौजूद रहे।
आदेश अस्प्ताल में उपचार के बाद अपने पैरों पर खड़ा हुआ विक्रमजीत सिंह, परिजन व स्टॉफ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

2 thoughts on “आदेश अस्पताल की बदौलत अपने पैरों पर खड़ा हुआ विक्रमजीत

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण एवं जोरदार स्वागत

Wed Aug 4 , 2021
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण एवं जोरदार स्वागत आलापुर(अम्बेडकर नगर)||आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंगालपुर निवासी अमरजीत कुमार गोंड़ को कांग्रेस पार्टी का अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिससे कांग्रेस समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई । मालूम हो कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती […]

You May Like

advertisement