ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान ने आपसी वित्तीय सांठगांठ के चलते सरकार को लगा दिया 31 लाख से अधिक का चूना

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : तहसील नवाबगंज क्षेत्र के विकास खंड दम खोदा की पंचायत मुढिया नवीवख्श के ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की आपसी विभागीय वित्तीय सांठगांठ के चलते सरकार को लगा दिया 31 लाख से अधिक का चूना, मामले में आडिट विभाग के द्वारा ऑडिट करने पर लगी ऑडिट आपत्ति और गबन के मामले में जिला प्रशासन ने लिया था बडा एकशन ।तथा रू 31,19427/– लाख से ऊपर के गबन के आरोपीगणों के खिलाफ डीएम प्रशासन के स्तर वसूली के आदेश जारी किए थे। तथा जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के चलते डीपीआरओ विकास भवन की तरफ से वसूली के आदेश जारी हुए थे । वहीं ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान ने प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की उपेक्षा कर उन्हें भी दरकिनार कर दिया। तथा ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान ने सीधे तौर परक्षऑडिट विभाग के ऑडिटर से सीधी डील कर ली। तथा मासटरमाईंड आडिटर ने समीति बनाकर आनन फानन में कर दिया लाखों की रिकवरी का खेला करके निल कर जारी कर दिया निरस्तीकरण प्रमाण पत्र, और लगा दिया सरकार को लाखों रुपयों का चूना। तथा जहां एक तरफ डीएम साहब ने प्रधान और सचिव से सरकारी धनराशि के गबन की वसूली को लेकर जारी किया था डीपीआर ओ बरेली को निर्देश तथा वहीं दूसरी तरफ ऑडिटर ने आनन फानन में 20% की डील पर समिति बैठाल के बना ..कर दिया निरसतीकरण प्रमाण पत्र जारी,तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 के मामले में ग्राम प्रधान और सचिव ने काटी थी मोटी चांदी, तथा मामले को लेकर विभागीय विभीषण ने कार्यालय बरेली में खोले सचिव और प्रधान के काले कारनामों के काले चिट्ठे,तथा कर दिया प्रधान और सचिव ने बिना सरकारी धनराशि कोष में जमा कराए लाखो की सरकारी धनराशि का निरसतीकरण,और भेज दी विकास भवन बरेली को आख्या , तथा समझौता के नाम पर प्रशासनिक अधिकारीगणों के आदेशों की हो रही उपेक्षा ।तथा भ्रष्टाचार की एक नाव की जगह तीन नाव पर पैर रखकर चला रहे आडिटर साहब सुपरफास्ट गाडी‌। तथा पत्रकार की टीम के सबाल जबाव करने पर बोले डीपीआरो. विकास भवन बरेली, मामला संदिग्ध है होगी बडी विभागीय जांच ,तब होगी बडी कार्यवाही । तथा बोले डीपीआर ओ जब डीएम साहब ने एक तरफ ग्राम प्रधान और सचिव से वसूली के आदेश किए जारी, तो दूसरी तरफ कैसे निल कर सकता है आडिट विभाग आपत्ति व गबन को,मामला उत्तर प्रदेश जनपद बरेली के विकासखंड दमखोदा की पंचायतमुढिया नवीवखश के प्रधान और सचिव का का मामला।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

द टास्क स्टडी एब्रॉड सेंटर का हुआ उदघाटन

Sat Jun 1 , 2024
माननीय महापौर श्री उमेश गौतम ने फीता काटकर किया उद्घाटन दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : शहर के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना अब आसान होगा।आज बीसलपुर रोड स्थित, डी एस प्लाजा में द टास्क स्टडी एब्रॉड का उदघाटन माननीय महापौर श्री उमेश गौतम द्वारा किया गया। जहां […]

You May Like

Breaking News

advertisement