अम्बेडकर:प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ग्राम प्रधान जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से ग्राम पंचायतों में बेहतर विकास का काम कराने वाले ग्राम प्रधानों को सरकार सम्मानित करेगी। इसके लिए ग्राम प्रधानों को आगामी 15 अगस्त तक शासन की वेबसाइट पर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों व गांव की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों को ऑनलाइन दर्ज कराना होगा। इसके बाद जिला स्तरीय टीम संबंधित गांवों के विकास कार्यों का मूल्यांकन करेगी और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी। फिर राज्य स्तरीय टीम संबंधित गांवों के निरीक्षण पर पहुंचेगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को इसके बाद शासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए ग्राम प्रधानों को स्वयं आगामी 15 अगस्त तक स्वयं द्वारा ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों को ऑनलाइन दर्ज कराना होगा। इसमें कोविड प्रबंधन, स्वच्छता प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा, बेहतर उत्तम सुशासन, सामाजिक सौहार्द एवं सहभागिता, नियोजित विकास एवं ग्राम पंचायत विकास आदि कार्यों को समाहित किया जाएगा। ऐसे ग्राम प्रधान तत्परतापूर्वक गांव में कराए गए कार्यों को जल्द ऑनलाइन कराएं।
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी संजीत पटेल ने बताया कि ग्राम प्रधानों के ऑनलाइन आवेदन के बाद जिला स्तरीय कमेटी विकास कार्यों की जांच करेगी। डीएम की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी में सीडीओ उपाध्यक्ष, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव, जिला विकास अधिकारी, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बतौर सदस्य शामिल होंगे। अधिकारियों द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। वहां से विशेष टीम बेहतर कार्य करने वाले ग्राम पंचायत के निरीक्षण पर आएगी। टीम की हरी झंडी के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
ग्राम प्रधानों को दिए गए निर्देश
जिले के सभी 902 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को अपने अपने गांवों के विकास कार्यों को ऑनलाइन दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। आगामी 15 अगस्त तक ग्राम प्रधान ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस बार के विकास कार्यों में कोविड प्रबंधन को भी शामिल किया गया है। आवेदन के समय स्वयं द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी देनी होगी।

  • दुर्गा प्रसाद तिवारी, डीपीआरओ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:काग्रेंस जिलाध्यक्ष ने अजय कुमार गौड़ को नियुक्त किया जिला सचिव

Thu Jul 15 , 2021
संवाददाता:-विकास तिवारी अम्बेडकरनगर ॥जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ‘‘जितेन्द्र‘‘ ने जलालपुर निवासी अजय कुमार गौड़ पुत्र स्व0 अशोक कुमार गौड़ को जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त जिला सचिव अजय कुमार गौड़ ने कहा कि जिन उद्देश्यों के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement