जालौन:गांव सुनाया में एक अज्ञात व्यक्ति को गांव वासियो ने रात के समय पकड़ा

गांव सुनाया में एक अज्ञात व्यक्ति को गांव वासियो ने रात के समय पकड़ा

पूरे गांव में रात भर जागते रहे ग्रामीण

गांवो में चोरों के आने की आहट से गांव में सो नही पा रहे ग्रामीण

खबर पाकर कैलिया थाने की फोर्स पहुंची

कोंच(जालौन) कोंच सर्किल के थाना कैलिया के पहाडगांव क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में एक सप्ताह से अज्ञात चोर गिरोह गांव में विचरण करने को लेकर दहशत व्याप्त है मिली जानकारी में बीती रात मंगलवार को रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे ग्राम सुनाया में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता नजर आया तो उसे तो उसे ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी तभी उसी समय ग्राम पहाडगांव चौकी प्रभारी राकेश कुमार यादव को सूचना मिली कि सुनाया में एक चोर पकड़ा गया तो तत्काल चौकी प्रभारी अपने साथ दीवान सूरज यादव कांस्टेबिल हरिओम अभिषेक नवीन यादव पुलिस वल के सरकारी गाड़ी के साथ सुनाया पहुंचे पकड़े गये व्यक्ति की मारपीट देख कर कर उसे बड़ी मशक्कत के बाद अपने पकड़कर कब्जे में ले लिया ग्रामीणों की भीड़ इतनी उत्तेजित थी कि ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग भी कि तब पुलिस को भीड पर काबू करने के लिए कैलिया पुलिस बल कोंच पुलिस बल तथा 112 पुलिस बल यहां तक कि कंट्रोल रूम को भी सूचना दी गई काफी संख्या में पुलिस बल आने पर भीड़ को नियंत्रित किया गया ग्रामीण उक्त पकड़े गए व्यक्ति को थाना न ले जाने पर अडे थे लेकिन थानाध्यक्ष कैलिया अनिल कुमार पकड़े हुए व्यक्ति को थाने ले गये और उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया बताया गया है कि थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम सुनाया में कल बीती रात को करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति घूमता नजर आया जिसको चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की यहां तक कि उसको निर्वस्त्र कर दिया तभी पकड़ें गये व्यक्ति ने थाना समथर झाँसी के ग्राम खूजा निवासी दीनानाथ पुत्र मोतीलाल कुशवाहा बताया है थानाध्यक्ष कैलिया अनिल कुमार पुलिस बल के साथ उसे थाना कैलिया ले गए जबकि ग्रामीणों का कहना है पकड़ा हुआ व्यक्ति एक नही पांच थे इसके चार साथी भागने में सफल हो गए यदि उसे पकड़ा नही जाता तो यह यह चोर गिरोह किसी घटना को अंजाम दें सकता था पहाडगांव क्षेत्र के गांव कमतरी भैपता नरी सुनाया मगरा इमलौरी किशुनपुरा पहाडगांव आधा दर्जन गांवों में चोरों के प्रति गांव में भारी दहशत तो है पर मगर अस्थाई चौकी पहाडगांव में तैनात पुलिस बल द्वारा गस्त तेज होने से चोर किसी घटना को अंजाम नही दे सकें इन गांवों में ग्रामीणों का एक नारा चल रहा है कि हर गांव गली में शोर है कही घुस न जाये चोर है थाना क्षेत्र के इन गांवों में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि गांव में टोली बनाकर गस्त करें तो इससे गांवों की सुरक्षा संभव हो सकती है उन्होंने कहा कि अगर इस तरह चोरो के आने की सूचना है तो इसकी खबर थाना पुलिस को फोन पर दे जिससे मोके पर आकर कार्यवाही की जा सके

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी गई चाबी

Thu Sep 2 , 2021
ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी गई चाबी 1037लाख रु से बने 9 सौ आवास कोंच(जालौन) प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 5.5 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाबी भेंट की गई इसी कड़ी में दिन बुधबार को नदीगांव रोड स्थित विकास खंड […]

You May Like

advertisement