गांव-गांव लग रही चौपाल, समस्याओं का किया जाएगा समाधान- कलेक्टर की पहल से ग्रामीणों को मिल रही योजनाओं की जानकारी

जांजगीर-चांपा, 31 मई 2022/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की पहल से जिले के प्रत्येक गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को न सिर्फ सुना जा रहा है, अपितु उनसे संबंधित समस्याओं की जानकारी भी ली जा रही है। तीन दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन चिन्हांकित ग्रामों में चौपाल लगाया गया। जहां ग्रामीण शिविर में अपना आवेदन जमा कर रहे हैं। सभी प्राप्त आवेदनों का संकलन कर संबधित विभाग को प्रेषित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने इस संबंध में कड़े निर्देश जारी कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और हरसंभव तरीके से निराकरण करने कहा है। चौपाल के साथ ही परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है।
      जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत सभी ग्रामों में चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार ने दिए हैं। उन्होंने इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को चौपाल के आयोजन और संबंधित ग्रामों की समस्या से लेकर प्राप्त आवेदनों की जानकारी हेतु नोडल अधिकारी बनाया है। इसके अलावा सहायक नोडल अधिकारी, ग्राम प्रभारी भी बनाये गये हैं। चौपाल शिविर का आयोजन 30, 31 मई और 1 जून को किया जाएगा। पहले दिन सभी ब्लॉक के चयनित ग्रामों में शिविर लगाकर  ग्रामीणों से आवेदन भी लिए गए।
कलेक्टर की पहल की ग्रामीणों ने की सराहना –
      चौपाल के माध्यम से अपने गांवों में अधिकारियों की टीम आने और समस्याओं को लेकर आवेदन लिए जाने की इस व्यवस्था को ग्रामीणों ने काफी सराहा। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें अपनी समस्या को लेकर अधिकारी के पास नहीं जाना पड़ रहा है। इससे उनका समय और आने-जाने का खर्च बच रहा है। अकलतरा ब्लॉक के ग्रामीण ईश्वरी खोलबहरा ने बताया की उसे मनरेगा का भुगतान नहीं मिला है। आज वह आवेदन दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि यह समस्या जल्दी ही निराकृत हो जाएगी। इसी तरह ललिता बाई, बिरसमती भी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन देने पहुची थी। इसी ब्लॉक के ग्राम पौना में जाम बाई पटेल, गंगा बाई पटेल ने आवेदन जमा किया। ग्रामीण जमुना प्रसाद ने अपनी 5 साल की बेटी का नाम राशन कार्ड के सदस्य सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन दिया। यहां चौपाल के माध्यम से लिए जा रहे आवेदन की सराहना करते हुए जनपद सदस्य राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि चौपाल का आयोजन ग्रामीणों के लिए लाभदायक होगा। उनके पास भी ग्रामीण चौपाल के विषय में पूछने के लिए आ रहे हैं तो वे उनकी समस्याओं को जानकर उनका आवेदन जमा करा रहे हैं। नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम खोखरा में भुनेश्वर सूर्यवंशी ने अपना आवेदन देते हुए कहा कि वह मिस्त्री का काम करता है और राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यस्तता की वजह से कहीं जा नहीं पा रहा था। आज गांव के पास चौपाल में आसानी से आवेदन दे पाया है। बलौदा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पिसौद की श्रीमती नीरा बाई, मेलन बाई, गोरेलाल कंेवट ग्राम जर्वे के सुरेश कश्यप, मनोज कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने चौपाल में आवेदन जमा किया है। जिले के अन्य विकासखण्डों में भी चौपाल लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं।
चौपाल से पहले अधिकारी लगाते हैं गांव का चक्कर –
     ग्रामों में लगने वाले इस चौपाल के संबंध में ग्रामीणों को सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए अधिकारियों के दल द्वारा पूरे गांव का भ्रमण किया जाता है। कलेक्टर द्वारा बनाये गये नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी और ग्राम प्रभारी, स्थानीय मैदानी कर्मचारियों, मितानीनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम स्तर पर प्रातः 8ः30 बजे से 10 बजे के मध्य भ्रमण कर आधारभूत जानकारी जुटाकर ग्रामीणों को चौपाल की जानकारी देते हैं। इसके अलावा कोटवारों के माध्यम से भी गांव में मुनादी कर चौपाल की जानकारी दी जाती है।
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकताः कलेक्टर –
     कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि राज्य शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद और पात्र ग्रामीणों को मिले यहीं चौपाल की प्राथमिकता है। सभी अधिकारियों को इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस चौपाल में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित की जा रही है। जो भी आवेदन प्राप्त होंगे, उसका उचित संधारण कर संबंधित विभाग के माध्यम से निराकृत कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने गांव में लगने वाले चौपाल में गांव और योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को अवश्य रखे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम केयर्स फ़ॉर चिल्ड्रन स्कीम के अंतर्गत जांजगीर-चाम्पा जिले के 4 बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र

Tue May 31 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 31 मई 2022/ कोरोना महामारी में अपने माता पिता को खो चुके जिले के 4 बच्चों को आज सांसद श्री गुहाराम अजगले, विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री स्मृति ईरानी के साथ वीडियो […]

You May Like

Breaking News

advertisement