आज़मगढ़:मजगावा गांव के बगल नगर पालिका के दुर्गंध युक्त कूड़े से ग्रामीण हो रहे बीमार प्रशासन बना मूक दर्शक

मजगावा गांव के बगल नगर पालिका के दुर्गंध युक्त कूड़े से ग्रामीण हो रहे बीमार प्रशासन बना मूक दर्शक

आजमगढ़| रानी की सराय ब्लॉक क्षेत्र कोठिया मजगावा गाँव व हाईवे के बीच में जिला अधिकारी के आदेश पर नगर पालिका का कुडा कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया गया जबकि ग्रामीणों ने बताया लिंक रोड सहीदवारा 6 -7 गांव को जोड़ता है गांव की आबादी सोलह से सत्रह हजार के करीब है गांव के लोगों ने बताया 2016 प्रबंधन अधिनियम खिलाफ गाँव के बगल में कूड़ा डफ बना दिया गया है जो कि असंवैधानिक है ग्रामीणों ने बताया वैश्विक करोना महामारी के दश को लेकर क्षेत्र व ग्रामीणों को अभी छुटकारा भी नहीं मिल पाया वही प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को प्रदूषण यूक्त बना दिया गया जो की शहर का कूड़ा करकट मृत पशु के अवशेष दुर्गंध व बरसात का दूषित पानी से ग्रामीण वासी बीमार पड़ रहे हैं दुर्गंध युक्त कुडा व बरसात का पानी खेतों में जाकर प्रदूषण युक्त बना दे रहा है जिससे ग्रामीणों को दुर्गंध युक्त कूडो से होकर आना जाना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया ने बताया कूड़ा डंप को लेकर जिला अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई व निस्तारण नहीं किया गया जिसको लेकर प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा व रोष है ग्रामीणों ने बताया प्रशासन द्वारा अगर निस्तारण नहीं किया गया तो गाम्रीण वांसी आन्दोलन के लिए वाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन का अंतिम अवसर 27 तक

Fri Aug 27 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए वंचित विद्यार्थियों को आवेदन करने का अंतिम अवसर 27 अगस्त तक दिया जा रहा है इसमें वंचित विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन दर्ज होंगे आवेदन 27 अगस्त को रात 12:00 बजे तक दर्ज किए जा सकते हैं डिप्टी […]

You May Like

advertisement