ग्रामीणों की सड़क निर्माण के स्थान पर ओवरब्रिज बनाने की मांग

ग्रामीणों की सड़क निर्माण के स्थान पर ओवरब्रिज बनाने की मांग।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दौरान ओवरफ्लो पानी की व्यवस्था के लिए लगाई गुहार।
ग्रामीणों ने सरकार एवं प्रशासन को लिखा पत्र, बाढ़ के पानी से हो सकती है सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद।

कुरुक्षेत्र, 5 अप्रैल : कुरुक्षेत्र जिला से गुजर रही मारकंडा नदी के साथ लगते खेतों में हर वर्ष बरसात के दिनों में पानी के ओवरफ्लो तथा बाढ़ के कारण सैंकड़ों एकड़ फसलों को नुकसान की आशंका बनी रहती है। कई बार तो फसल बर्बाद भी होती हैं। अखिल भारतीय श्री मार्कंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी, ठसका मीरां जी, मेघा माजरा, जलबेहड़ा, दुनिया माजरा, खंजर पुर मोहम्मद शाह, श्री नगर, मांडी, पीपली माजरा इत्यादि के सैंकड़ों किसानों ने एकत्रित होकर सरकार एवं प्रशासन से गुहार लगाई है कि नई सड़क एन. एच. 152 जी के निर्माण कार्य में व्यवस्था ठीक न की गई तो उनकी सैंकड़ों एकड़ फसल के बर्बाद होने का खतरा है। इस के लिए बकायदा प्रभावित गांवों के किसानों ने श्री मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी में एकत्रित हो कर बैठक हुई। इस बैठक में मौजूद साहब सिंह, मुख्तियार सिंह, सरजा सिंह, कुलजिंदर सिंह, जगतार सिंह, बलदेव सिंह, बलजिंद्र सिंह, हरबज सिंह, परगट सिंह, कश्मीर सिंह, दलबीर सिंह, यादविंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, गुलजार सिंह, महिंद्र सिंह, पृथी सिंह सैनी, देश राज सैनी, मोहन सिंह, ब्रह्मजीत, धर्मपाल सैनी, भोला राम, पवन नागरा, राज कुमार शर्मा इत्यादि ने कहा कि नई सड़क एन. एच. 152 जी के कारण किसानों को भारी परेशानी होगी। इन किसानों ने पत्र में कहा कि उपरोक्त गांवों का काफी क्षेत्र सहित ठसका मीरां जी के डेरे एवं डेरा बाबा मारकंडा फ्लड एरिया (बाढ़ प्रभावित क्षेत्र) में आते हैं। अगर सड़क निर्माण कार्य ठीक न किया गया तो इस क्षेत्र के गांव एवं डेरे ओवरफ्लो पानी में डूब जायेंगे। किसानों ने सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार ने जलबेहड़ा बांध से मोहम्मद शाह बांध तक इसे ओवरफ्लो पानी की निकासी के लिए खुला छोड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में अब सड़क निर्माण कर रही है। किसानों का कहना है कि बीते वर्षों में भी इस क्षेत्र में अवरोध आने से ओवरफ्लो बाढ़ का पानी आने से किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल एवं डेरों को नुकसान पहुंचा था। किसानों का कहना है कि सरकार ओवरब्रिज बनाकर किसानों की सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने से बचा सकती है। किसानों ने राज्य मंत्री संदीप सिंह से भी किसानों की फसलों को बचाने के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है।
सड़क निर्माण मामले पर एकत्रित किसान एवं डेरे के लोग।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संकट मोचन श्री बाला जी मंदिर श्री हनुमान महोत्सव पर हवन एवं भंडारा

Wed Apr 5 , 2023
संकट मोचन श्री बाला जी मंदिर श्री हनुमान महोत्सव पर हवन एवं भंडारा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्री हनुमान महोत्सव में बड़ी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु। कुरुक्षेत्र, 5 अप्रैल : तीर्थों की संगम स्थली एवं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में श्री हनुमान महोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement