सरेनी पूरे पांडे मार्ग पर बने गड्ढों में ग्रामीणों ने धान रोप कर किया प्रदर्शन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
सरेनी पूरे पांडे मार्ग पर बने गड्ढों में ग्रामीणों ने धान रोप कर किया प्रदर्शन
आज शनिवार को सरेनी पूरे पांडे मार्ग पर ब्लॉक के पास ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढों में धान रोप कर किया प्रदर्शन।कई सालों से खस्ता हाल पड़ी सरेनी पूरे मंडे मार्ग की सड़क पर ग्रामीणों का धैर्य आज जवाब दे गया।
सरेनी पूरे पांडे राजमार्ग पर शहीद स्थल, अस्पताल, कोतवाली ,ब्लॉक पोस्ट ऑफिस ,बैंक तथा इंटर कॉलेज, बाबा सिहोलेश्वर धाम मंदिर का रास्ता है, यहां पर मंगलवार व शुक्रवार को सरेनी की बाजार भी लगती है, पूरे 5 किलोमीटर के मार्ग पर केवल गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं ,सड़क पर गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क है कोई बता नहीं सकता। आए दिन इस मार्ग पर लोग फिसल फिसल कर गिर रहे हैं, प्रशासन की गाड़ियां, अस्पताल की एंबुलेंस, कोतवाली की गाड़ियां, स्कूल बस इसी रोड पर हिचकोले हुए खाते हुए रोज चलती हैं। सरेनी विधानसभा का सीएचसी अस्पताल के आने वाले सभी पीड़ित लोग,गर्भवती महिलाएं इसी रोड से गुजरती हैं और इस दुर्व्यवस्था का शिकार होती हैं। अभिनव तिवारी संगम ने कहा की “सरेनी को उसका अधिकार देना होगा।