नाली और रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नाली और रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बाकरकोल गांव के लोगों ने गांव में नाली और रास्ता की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले भीम राजभर गोविंद राजभर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी हमारे गांव में न तो अभी तक नाली बनी और न ही किसी प्रकार के कोई रास्ते का निर्माण कार्य कराया गया। हम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूरे गांव के लोगों को नाली न होने के चलते आए दिन भयंकर बीमारियां होती रहती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार संचारी रोग नियंत्रण अभियान तो चला रही है लेकिन हमारे गांव में इस अभियान का कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। हमारे गांव के सभी लोग अपने-अपने घर गड्ढा खोदे हुए हैं और उसी में नाबदान का गंदा पानी एकत्रित करते हैं। जिससे निकलने वाली गंदी बदबू के कारण तमाम बड़ी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। वहीं बरसात के समय में हमारे गांव में घुटने बराबर पानी लग जाता है। बरसात में हम लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो जाता है। ऐसे में सरकार से हमारी यही मांग है कि जल्द से जल्द हमारे गांव में नाली और रास्ता का निर्माण कार्य कराया जाए ताकि हम लोगों को कोई असुविधा न हो। वही इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अहरौला विनोद कुमार बिंद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आज तक मुझे ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली थी आपके द्वारा यह जानकारी दी गई है। जल्द से जल्द प्रधान को निर्देशित कर गांव में नाली और रास्ता का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रविवार से 2.79 लाख बच्चे पियेंगे पोलियो की खुराक

Fri Sep 16 , 2022
रविवार से 2.79 लाख बच्चे पियेंगे पोलियो की खुराक ✍️ दिव्या बाजपेई कन्नौज। जनपद में 18 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान का आगाज होगा। इसके तहत जन्म से पांच वर्ष तक के 2.79 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में कोई भी […]

You May Like

advertisement