यूपी कन्नौज:टीन सिट पूर्ण ना होने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

इंदरगढ़ क्षेत्र के खनिया पुर गांव मैं पशुओं के लिए टीन सेट किसानों को दिए गए थे l पूर्ण ना होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई l सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मिनी गौशालाओं का निर्माण कराया है l किसानों को टीन सेट सहित पशु बांधने के लिए गौ सालाए के रूप में पशु आवास दिए है l जो कि आज भी आधे अधूरे पड़े है l ग्राम प्रधान ने केवल दीवार खड़ी करवा दी है l जिन पर टीन आज भी नही पड़ी है l गांव के किसानों ने बताया दीवारें खड़ी है, परंतु टीन नहीं पढ़ सकी है l जिससे जानवर भीषण गर्मी से परेशान है l कहीं ना कहीं लापरवाही का आलम छाया हुआ है l वहीं कुछ किसानों ने घास फूस के छप्पर और पॉलिथीन डाल रखी है l दीवारों पर छत बनाकर जानवरों को धूप से बचाने का काम कर रहे हैं l वही किसानों ने आलम अंधेरी की बात कही है l आखिर कब तक यह पूर्ण कराया जाएगा l गांव के लोगों ने बताया ब्लाक के कर्मचारी अधिकारी कभी भी कोई भी कार्य देखने तक नहीं आते हैं l ब्लॉक के कर्मचारियों की लापरवाही की भेंट चढ रहा है l इस संबंध में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ब्रह्मादीन वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया जो भी कार्य अधूरा पड़ा है उसको जल्द ही पूर्ण करवाया जाएगा l अपूर्ण पड़े टीन सिट को जल्द ही पूर्ण करवाने की बात कहीं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी कन्नौज:ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का लिया जायजा घटिया निर्माण की कही बात

Mon Jun 28 , 2021
छिबरामऊ सीएचसी में बन रहा ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत तिर्वा के विधायक कैलाश राजपूत से की गई थी l जिसके बाद विधायक दलबल के साथ निर्माण हो रहे प्लांट पर पहुंचे। विधायक ने वहां जाकर देखा जो निर्माण कार्य में लगाया जा रहा मटेरियल घटिया […]

You May Like

advertisement