आज़मगढ़:बोधीपट्टी गांव का 20 दिनों से ट्रांसफार्मर जला, अंधेरे में रहने को ग्रामीण विवश

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत लगाया गया ट्रांसफार्मर लगभग 20 दिनों से जला हुआ पड़ा है। जिससे आधे से अधिक गांव में अंधेरा छा गया है। बता दें कि बोधीपट्टी गांव में बिजली मुबारकपुर व बुढ़नपुर उप केंद्र से आती है। ट्रांसफार्मर बदलने की शिकायत लगभग 15 दिन पहले ही बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर ग्रामीणों ने किया था। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है। जिसके चलते ग्राम वासियों में भारी आक्रोश है। गांव के ही पूर्व प्रधान दिलीप सिंह ने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व ही रात में यह ट्रांसफार्मर जल गया और आज तक नहीं बदला गया है। इसके लिए दो बार बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई और व्यक्तिगत तौर पर संबंधित अवर अभियंता को भी जानकारी दी गई। इसके बाद भी जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया और ना ही शिकायत का बिजली विभाग के अधिकारियों पर कोई असर पड़ा। जिसको लेकर पूरे गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्राम वासियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने के कारण पूरे गांव में रात में अंधेरा रहता है तथा दिन में भी उमस भरी गर्मी के कारण रहना मुश्किल हो गया है। बिजली ना आने के कारण पानी की समस्या तथा मोबाइल चार्ज ना हो पाने की समस्या बनी हुई है। जिससे ग्राम वासियों का अन्य जगहों से संपर्क टूट गया है। इस मामले में एक्सईएन विद्युत का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:पुलिस ने तीन पर की शांति भंग की कारवाई

Thu Jul 22 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी पुलिस ने तीन पर की शांति भंग की कारवाई कन्नौज/ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था की बेहतर स्थिति बनाए रखने के क्रम में थाना उप निरीक्षक शिव प्रसाद पाल द्वारा शांति भंग की कार्रवाई की गई l […]

You May Like

Breaking News

advertisement