कन्नौज:ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
✍️ प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज । ब्लॉक जलालाबाद क्षेत्र ग्राम पंचायत अनौगी भवानीपुर में विकास कार्यों की चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक। आपको बताते चलें ग्राम पंचायत अधिकारी रामानंद यादव ने बताया की 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वृद्धावस्था लोग अपना आवेदन कर वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन करा कर मुझे उपलब्ध कराएं ताकि मैं उनकी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलवा सकूं साथ ही विधवा पेंशन दिलवाए जाने की भी बात कही जबकि कोई घर में सरकारी व्यक्ति ना हो उन्हीं पात्र लोगों को लाभ मिलेगा विकलांग 40 परसेंट मान्य हो जिसकी आए कम से कम 18000 हजार रुपए लगभग हो और घरों में ट्रैक्टर आदि संबंधित कृषि यंत्र ना हो जो व्यक्ति अपात्र ना हो पात्र को ही इसका लाभ मिलेगा साथ ही पात्र व्यक्तियों को दलाल व बिचौलियों से ना संपर्क करने की हिदायत दी किसी से कोई संपर्क ना करें सीधा मुझसे संपर्क करें मैं निशुल्क आपकी सेवा में तत्पर हूं यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का कोई प्रलोभन दे तो मुझे तत्काल सूचित करें उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी आवास पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की जो व्यक्ति आवास का पात्र होगा उसको आवास आने पर आवास दिया जाएगा जांच होने पर यदि कोई व्यक्ति अपात्र पाया जाता है तो उसकी जगह पात्र व्यक्ति को आवास दिया जाएगा पात्रता की सूची में जिसका नाम होगा उसको आवास उपलब्ध कराया जाएगा अन्यथा अपात्र का नाम हटा दिया जाएगा शौचालय संबंधी पर ग्राम विकास अधिकारी ने कहा फेस टू में बजट आने पर जरूरतमंद लोगों को शौचालय दिया जाएगा पेयजल की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने कहा खराब पड़े हैंड पाइप को ठीक कराया जाएगा बा बोर खराब होने पर रिबोर कराया जाएगा और पानी की व्यवस्था की जाएगी ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े कारों को जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा नरेगा का कार्य भी कराया जाएगा ग्रामीणों ने चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को अवगत कराया राजस्व विभाग क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना ना मिलने पर देर समय पर पहुंचे राहुल प्रताप सिंह ने चौपाल में उपस्थित होकर राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और ग्रामीणों को अवगत कराया की किसी को लेखपाल से संबंधित शिकायत है तो अवगत कराएं और विरासत पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की 10 दिन के अंदर ग्राम पंचायत में किसी भी व्यक्ति की कोई विरासत चढ़ने को बाकी नहीं रहेगी। जिसे भी विरासत चढ़ वनी है वह मुझसे सीधा संपर्क कर अपना कार पूर्ण करा सके और किसी से लोग लालच में ना आकर प्रलोभन में ना फंसे मैं निशुल्क कार्य करूंगा। यह मेरी तरफ से ग्रामीणों को सख्त हिदायत है।
उपस्थित रहे प्रधान सुरज भान दोहरे सुखेन्द्र सिंह बघेल राम किशन मुन्नु चौहान ठाकुर राजू हाथा वाले आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: घास फूस से बनी झोपड़ी मे लगी आग , पूजन सामग्री सहित भूसा जलकर राख

Tue Apr 19 , 2022
कन्नौज घास फूस से बनी झोपड़ी मे लगी आग , पूजन सामग्री सहित भूसा जलकर राख अवनीश कुमार तिवारी हसेरन। क्षेत्र के बिहारीपुर गांव मे करीब रात 9:30 बजे घास फूस से बने बंगले मे अचानक आग लग गयी। आग की लपटों को देख गांव मे हड़कंप मच गया। गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement