मुबारकपुर आज़मगढ़: सठियांव ब्लॉक के ग्राम सभा खौरा पश्चिमी के ग्रामीणों ने नाली जाम को लेकर प्रधान के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

सठियांव ब्लॉक के ग्राम सभा खौरा पश्चिमी के ग्रामीणों ने नाली जाम को लेकर प्रधान के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

मुबारकपुर आज़मगढ़
आज़मगढ़ जनपद के सठियांव ब्लॉक के ग्राम सभा खौरा
पश्चिमी के ग्रामीणों ने नाली जाम को लेकर प्रधान के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान द्वारा बदले की भावना से काम किया जा रहा है जिसका फलस्वरूप यह है कि जाम नाली के कारण रास्ते में नाली का गंदा पानी फैल गया जिससे आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन बुज़ुर्ग महिलाओं व स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं फिसल कर गिर जाती है जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं एवं बुज़ुर्ग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। आगे ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रधान को अवगत कराया जा चुका है लेकिन प्रधान द्वारा अनदेखी की जा रही है और उनके द्वारा कहा जा रहा है कि आप लोगों का वोट हमको नहीं मिला है इसलिए आपकी तरफ कार्य नहीं किया जाएगा इतना ही नहीं सफाई कर्मी भी कभी नहीं आते कि जाम नालियों व रोड की सफाई की जा सके। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि अगर समस्या हल नहीं हुई तो जिला प्रशासन से लेकर अधिकारियों तक जाने के लिए बाध्य होंगे और साथ ही साथ धरना प्रदर्शन भी करेंगे। वहीँ इस सम्बंध में ग्राम प्रधान लक्ष्मी कांत से बात की गई तो उन्होंने ने हिला हवाली करते हुए कुछ भी बोलने से मुकर गये।इस मौके पर शिवपूजन यादव,राजेश मौर्या, सुखराम मौर्या, राजेन्द्र तिवारी,विजयी मौर्या, मंत्री यादव,सीता मौर्या सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: राम नगर के धनगढ़ी नाले में पानी के तेज बहाव में यात्रियों से भरी बस पलटने की सूचना पर फायर यूनिट रामनगर चौकी पुलिस द्वारा 11 लोगो को सकुशल बाहर निकाला,

Sun Aug 6 , 2023
रामनगर के धनगढ़ी नाला में पानी के तेज बहाव में यात्रियों से भरी बस पलटने की सूचना पर फायर यूनिट रामनगर एवं चौकी गर्जिया पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे समस्त 11 लोगों को निकाला सकुशल बाहरसंवाददाताराजकुमार केसरवानीनैनीतालदिनांक 05 अगस्त 2023 की सायं रामनगर के धनगढ़ी […]

You May Like

Breaking News

advertisement