बिहार:अड़राहा में सड़क व पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

अड़राहा में सड़क व पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

फारबिसगंज से मो माजिद

फारबिसगंज (अररिया)भले ही विकास के इस दौर में शहर से लेकर गांव की गलियों तक चकाचक सड़कें बन गई हो। हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के बड़े-बड़े दावे हो रहे हों। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में इच्छाशक्ति के अभाव के चलते फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के सबसे अंतिम छोर में बसे अड़राहा पंचायत वार्ड संख्या-दस रंजीत टोला गांव होते हुए गजबी तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव के नेतृत्व में लोगों ने पुल व सड़क की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी व विरोध-प्रदर्शन किया। कई गांवों को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। इसके अलावा इस सड़क में एक पुल की भी जरूरत है। इधर बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन भी इस मार्ग से जाने को कतराते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। पता नहीं कब हादसा हो जाए। इसका डर हर दम सालता रहता है। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के र्निर्माण की मांग जोर-शोर से नहीं उठाई। लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव ने जिलाधिकारी से अविलंब इस ओर पहल करने की मांग की है।मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव, सामाजिक कार्यकर्ता लालू कुमार यादव,सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मेहता,अरूण कुमार शर्मा, नीतीश कुमार यादव,सीताराम ऋषिदेव,अनमोल ततमा ,सुचेन यादव,सुबोध यादव,अमित कुमार यादव ,रंधीर यादव,सिंटू यादव ,मुकेश चौपाल,बीरबल यादव ,अरूण यादव,राजेन्द्र चौपाल ,नारायण यादव ,मोहम्मद पप्पू , मौहम्मद खालिद,मो तनवीर आलम, मो सलाम,मो भुप्टो तहसीन,मो जसीम,जनार्दन शर्मा,सुभाष यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:फारबिसगंज शिक्षकों के मसीहा रुस्तम अली आजाद सपुर्द-ए-खाकइलाके में शोक की लहर

Sat Aug 28 , 2021
फारबिसगंज शिक्षकों के मसीहा रुस्तम अली आजाद सपुर्द-ए-खाकइलाके में शोक की लहर फारबिसगंज से मो माजिद फारबिसगंज प्रखण्ड स्थित संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी अंतर्गत मध्य विद्यालय कीरकिचिया के शिक्षक सह प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई फारबिसगंज के प्रखण्ड सचिव रुस्तम अली आजाद का निधन बीते शुक्रवार को […]

You May Like

advertisement