उत्तराखंड:टीकाकरण से ग्रामीणों ने किया इनकार ,मौके पर पहुंचे सीएमओ हरिद्वार , शुरू हुआ टीकाकरण

Uk,रुड़की

एंकर – रुड़की के टांडा भनेड़ा के शिविर में 4 दिन में एक भी व्यक्ति ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया सूचना मिलने पर सीएमओ, सीडीओ व डीपीआरओ पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे तथा जन प्रतिनिधियों व जिम्मेदार लोगों को समझाकर टीकाकरण शुरू कराया शनिवार को गांव में कुल 104 लोगों ने टीके लगवाए हैं।

विओ–मामला मंगलौर के टांडा भनेड़ा गांव का है जहाँ गांव में स्वास्थ्य विभाग ने चार दिनों से शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया है जिसमे टीमें गांव, गांव जाकर 45 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोविड का टीका लगवाने की अपील कर रही है लेकिन कुछ जगहों पर अफवाहों के कारण लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

बाईट — ग्रामीण

वीओ– मंगलौर से सटे टांडा भनेड़ा गांव मुस्लिम बहुमूल्य गांव है लेकिन यहाँ कोरोना वेक्सिन को लेकर भ्रांतियां फैली हुई है इस गांव में ग्रामीणों ने टीकाकरण लगवाने से साफ इंकार कर दिया है स्वास्थ्य विभाग ने चार दिन से टीकाकरण शिविर लगा रखा था पर लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे थे

बाईट – रमेश कुमार त्रिपाठी, dpro

विओ– स्थानीय एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी की टीम को भी लोग साफ इंकार कर रहे थे इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को सीडीओ सौरभ गहरवार, सीएमओ डॉ. शंभु कुमार झा व डीपीआरओ रमेश कुमार त्रिपाठी अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने गांव के पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य, वार्ड मेंबर, जिला प्रचायत सदस्य,को मिलकर धार्मिक स्थलों के प्रबंधक व अन्य जिम्मेदार लोगों को बुलाकर बात की साथ ही लाउडस्पीकर से भी ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया उनको बताया कि सरकार द्वारा कोविड के टीके को लेकर फैली अफवाहों को गलत बताते हुए कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है इसे लगाने से शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित होती है उनके मुतमईन होने के बाद अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ घर, घर जाकर टीकाकरण कराने की अपील की अपील पर लोग टीका लगवाने को राजी हो गए इसके बाद शिविर में टीकाकरण शुरू हो गया डीपीआरओ त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार शाम तक गांव में 104 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

बाईट – शम्भू कुमार झा , सीएमओ हरिद्वार

विओ–लेकिन सवाल यहां खड़ा होता है कि हरिद्वार देहात में यह पहला मामला नही बल्कि लक्सर में भी ऐसी तस्वीरे सामने आ चुकी है ऐसा क्या कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों को इसके बारे में समझने में विफल हो रहा है क्यो ग्रामीण आशा एएन एम की बुलावा टोली की बात से सन्तुष्ट नही है ऐसे में जिले से अधिकारियो को कमान संभाली पड़ रही है ऐसा मुस्लिम छेत्रों में से ही ये तस्वीरे सामने आ रही है ऐसे में सरकार कोरोना की चेन को कैसे ब्रेक कर पाएंगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:मदरसा के मुफ्ती पर गबन का आरोप

Sun Jun 6 , 2021
रुड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर झंझेडी गांव मे मदरसा की सम्पत्ति को लेकर संचालकों के बीच कई दिनों से विवाद चला आ रहा है। शनिवार को एक पक्ष ने मदरसे के मुफ्ती पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए लंढौरा पुलिस को तहरीर दी हैं पुलिस मामले […]

You May Like

advertisement