जालौन:विद्युत की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

विद्युत की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

यूपी,जालौन माधौगढ़ तहसील अन्तर्गत क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम वुढ़ेरा के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए विद्युत विभाग की समस्याओं का मोर्चा खोल न्याय की मांग की एसडीएम सालिकराम को उक्त रामू सिंह , सत्येन्द्र सिंह , रमेश सिंह , रामप्रकाश , भगवानदास , चन्द्रप्रकाश , रामआसरे , सूरजपाल , प्रताप , अमित , दीपक अन्य ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम वुढ़ेरा मजरा मई के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग में कनेक्शन को लेकर कई वार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ना ही मीटर लगाये गये ग्रामीणों के मुताबिक दो माह पहले चार या छह लोगों के मीटर लगा दिये गये विद्युत विभागीय अनदेखी के चलते विद्युत चोरी का नोटिस जारी कर दिया गया तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जबकि विद्युत का उपयोग नही हुआ ना ही कटिया डाली गयी फिर भी विद्युत चोरी में नोटिस जारी कर आर सी आर जारी कर वसूली की जा रही है तो वहीं मुख्य बात यह भी है कि ग्रामीणों की बाढ़ के कारण फसल नष्ट हो गयी किसी तरह से उक्त शिकायतकर्ता अपनी जीविका चला रहे है उक्त शिकायतकर्ता ने विद्युत चोरी का झूठा आरोप को लेकर न्याय की मांग की ।”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:साहब ! हमें तो आज भी उखड़ी सड़क से गुजरना पड़ता अटागांव के ग्रामीणों ने गड्ढा मुक्त सड़कों की खोली पोल विधायक के विकास नीति का पाठ ग्रामीणों ने उखड़े हुए रास्ते में तरासा

Wed Sep 22 , 2021
साहब ! हमें तो आज भी उखड़ी सड़क से गुजरना पड़ता अटागांव के ग्रामीणों ने गड्ढा मुक्त सड़कों की खोली पोल विधायक के विकास नीति का पाठ ग्रामीणों ने उखड़े हुए रास्ते में तरासा यूपी,माधौगढ़ जालौन -एक ओर जहां विकास के मुद्दों की बात पर प्रशंसायें की जाती है तो […]

You May Like

advertisement