अम्बेडकर नगर:बाढ़ प्रभावित आराजी देवारा में सैकड़ों ग्रामीण को राहत सामग्री न मिलने से ग्रामीण परेशान

बाढ़ प्रभावित आराजी देवारा में सैकड़ों ग्रामीण को राहत सामग्री न मिलने से ग्रामीण परेशान

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर ( अंम्बेडकर नगर )||विधानसभा क्षेत्र आलापुर तहसील के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र आराजी देवारा के सैकड़ों ग्रामीण राहत सामग्री न मिलने से परेशान हैं और शासन प्रशासन से राहत सामग्री दिलाये जाने की माँग की है । मालूम हो बीते दिवस क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल प्रशासनिक अमले को साथ लेकर राहत सामग्री का वितरण किया था परन्तु क्षेत्रीय कर्मचारियों की मनमानी से सैकड़ों बाढ़ प्रभावित लोग राहत सामग्री पाने से वंचित रह गए । ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप होता है और सरकार सभी लोगों के लिए राशन वितरण करवाती रही है लेकिन अबकी बार कुछ लोग बाढ़ की वजह से अपने घर आराजी देवारा से बंन्धे के दक्षिण अपनी झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे हैं अबकी बार सर्वे से इन परिवारों को वंचित कर दिया गया जिससे शासन के तरफ से राहत सामग्री नहीं मिल पा रही है । नाम न छापने की शर्त पर कई ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल अरुण कुमार राहत सामग्री दिलवाने के लिए सुबिधाशुल्क की माँग कर रहे थे जिसे न देने के कारण ही राहत सामग्री पाने से ग्रामीणों को वंचित कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है किहर वर्ष जैसे खाद्य एवं राहत सामग्री वितरित होती थी उसी तरह अबकी बार भी वितरित हो।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:उप चिकित्साधिकारी ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया

Wed Sep 8 , 2021
उप चिकित्साधिकारी ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया भाजपा नेता ने वैक्सीन को सीएचसी के बाहर लगाए जाने और सपा नेता ने स्वीपर द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत की मेहनगर आजमगढ़ सीएचसी पर व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर आज उप मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ संजय गुप्ता ने केन्द्र का औचक निरीक्षण […]

You May Like

Breaking News

advertisement