यूपी जालौन:बिजली की खराब व्यवस्था से गांव वासी परेशान

बिजली की सप्लाई न होने के कारण पानी की समस्या गांव मे बनी गम्भीर

वाहनो पर बर्तन भाड़े से ढो रहे लोग पानी

काफी गुस्से मे है गांव के लोग

कोंच(जालौन) एट पिंडारी फीडर से सवंद्व पहाडगांव क्षेत्र की विजली लाइन दो सप्ताह में दूसरी बार चार दिन से ठप पड़ी है सप्लाई बाधित होने पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी और उमस से तो जूझना ही पड रहा है लेकिन सबसे गंभीर समस्या बिजली न आने से पहाडगांव में पेयजल को लेकर हो गई है क्षेत्र में पानी को लेकर हाहा कार मचा हुआ है क्योंकि पीने के पानी के लिए मात्र पानी की टंकी ही एक साधन है गांव के सारे हेडपंप खारा पानी देते हैं ग्रामीण पीने के लिए पानी साइकिल व मोटर साइकिल टैक्टर आपे ठेली आदि साधनों से गांव के बाहर कई मीटर दूरी एक सरकारी हेडपंप से ढोते है और अपनी अपनी प्यास बुझा रहे हैं मालूम हो कि ग्राम पहाडगांव में विगत दो सप्ताह से दूसरी बार एट पिंडारी से संवद्व बिजली लाइन चार दिन से ठप्प पड़ी हुई हैं इसके पहले ट्रांसफार्मर फुंकने से पांच दिनों तक बिजली बाधित रही थी अब बिजली के पोल गिरने से दर्जनों गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प है सात हजार आबादी वाले ग्राम पहाडगांव में मात्र चार सरकारी हेडपंप ऐसे है जो मीठा पानी दे रहें हैं बो भी गांव के बाहर कोने कोने पर बाकी एक दर्जन से अधिक हेडपंप खारा पानी दे रहे हैं चार हेडपंपो पर सात हजार की आबादी बाले गांव की पेयजल आपूर्ति संभव नहीं है पानी पीने के लिए मारा मारी मचती है इसी की वजह है कि बिजली बिभाग के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है ग्राम के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान कपिल देव राजपूत प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश राजपूत कपिल पालीवाल रविन्द्र दुबे गिरीश गुप्ता रमाकांत सीरोठिया शिवम गुप्ता रमाकांत कोटेदार संदीप लोहिया नीतू शर्मा श्री राम झां श्याम साहू बिपिन झां परशुराम दुकानदार सुम्मालाल डा विजय सिंह राजेंद्र शर्मा अभिषेक मस्ताना रायक वार दिनेश सोनी वहीं नरी से प्रधान सिद्धार्थ गणेशशंकर गुप्ता मुकेश पालीवाल डां सुखनंदन बर्माजी अखलेश निरंजन दुकानदार राकेश पटैल अध्यापक दिनेश गोस्वामी विजय बहादुर पूर्व प्रधान जमरोही राजेंद्र यादव पूर्व प्रधान आदि उपभोक्ताओं ने जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन से बिजली एवं पेयजल की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए अविलंब बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराकर लाइन चालू कराने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा अगर यह हमारी मांग 24 घंटे में नही मानी गई तो बुधवार को एसड़ीएम कार्यालय के यहां भूख हड़ताल पर बैठेंगे हम सभी लोग और पिंडारी जे ई से बात करनी चाहिए तो फोन ही नही उठा लाईन मेंन और जे ई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा
🎤🎤 रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित हाई स्कूल खेल मैदान परिसर का बहुत ही बुरा हाल

Tue Jun 29 , 2021
एम एन बादल पूर्णिमा। सुमरित हाई स्कूल खेल मैदान (स्टेडियम) का बहुत ही बुरा हाल है ।कितने राजनीति पार्टी के माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं माननीय मंत्री महोदय आए और गए लेकिन बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय खेल मैदान परिसर की स्थिति जस के तस है।दुर्भाग्य है हमारे बिहार का शासन, प्रशासन […]

You May Like

advertisement