मेहनगर के कई गांव में विद्दुत कटौती से ग्रामीण हुये परेसान

मेहनगर के कई गांव में विद्दुत कटौती से ग्रामीण हुये परेसान

मेहनगर के कई गांव में लगातर बिजली आ रही है और कट रही है जिससे आम जन काफी परेसान है और शिकायत करने पर बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कहते है समस्या का समाधान हो गया हाल ही में ऐसी समस्या को लेकर जन सुनवाई पर शिकायत की गई थी जिसमे बिजली विभाग के द्वारा रिपोर्ट लगाई गई थी कि समस्या का समाधान हो चुका है जब कि लगभग दिन रात मिला कर 100 बार से अधिक लाइट कटती है और आती है इस दौरान विजली विभाग से आम जन परेसान है जब कि बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों को बार बार इसकी शिकायत की जाती है पर शिकायत करने वालों को झूठा आश्वासन देकर मामला रफा-दफा कर देते हैं ऐसे ही अगर उनकी कार्यशैली चलती रही तो जनता कभी भी रोड पर आकर धरना प्रदर्शन कर सकती है जिसकी जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी खुद होंगे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलगोरखपुर -बान्द्रा टर्मिनस बिशेष गाड़ी का संचालन 18जून को गोरखपुर से बान्द्रा तक होगा शुरू

Wed Jun 14 , 2023
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलगोरखपुर -बान्द्रा टर्मिनस बिशेष गाड़ी का संचालन 18जून को गोरखपुर से बान्द्रा तक होगा शुरू दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली/गोरखपुर : रेलवे प्रशसन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05301 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून, 2023 […]

You May Like

Breaking News

advertisement