हाईवे पर दो वाहनों की आमने- सामने से जोरदार टक्कर एक की मौत व तीन अन्य घायल

हाईवे पर सड़क निर्माण की वजह से राष्ट्रीय राज्य मार्ग दिल्ली – बरेली को वन वे किया था जिसकी बजह से हाईवे पर दो वाहनों की आमने- सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे एक की मौत व तीन अन्य घायल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : थाना मीरगंज क्षेत्र में हाईवे पर लाभारी चौकी के पास बरेली से दिल्ली जाने वाली हाईवे पर सड़क निर्माण होने के कारण रामपुर -बरेली सड़क को वन वे कर दिया गया था रामपुर की तरफ से आती हुई इको गाड़ी संख्या यूपी 25 सीएन 2557 का बरेली की ओर से आने वाली क्रेन नंबर पीवी 13 ए आर 8804 ,जो एक डॉक पार्सल कैंटर नंबर NL01 एडी 1265 को लेकर जा रही थी, जिसके अचानक साइड लेने के कारण इनोवा सवारी और सामने से आ रही ट्रेन में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे सवारी गाड़ी पलटकर पेड़ से टकरा गई इस सवारी गाड़ी में सवार यामीन उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र मजीद निवासी थाना किला जनपद बरेली व2-अमित सक्सेना पुत्र सुरेश कुमार निवासी सुभाष नगर जनपद बरेली 3-कमलेश कुमार पुत्र ततई लाल निवासी रामपुर थाना चरवाह जिला कौशांबी व4- रवि पुत्र छत्रपाल निवासी गांव पस्तोर थाना सीबीगंज जनपद बरेली( सवारी गाड़ी का चालक)व एक महिला अन्य जिसका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका है, मौके पर घायल हो गए। जिनमें से 3 को सैनिक अस्पताल मीरगंज तथा 2 को विनायक अस्पताल बरेली वास्ते उपचार भिजवाया गया , जिनमें से यामीन उपरोक्त की दौराने उपचार मीरगंज में सैनिक अस्पताल मीरगंज में मृत्यु हो गई है । किस घटना के कारण रामपुर – बरेली रोड पर दोनों ओर से जाम लग गया बाद में बरेली -दिल्ली रोड से वाहनों को गुजारा गया और यातायात को सामान्य रूप से चालू करा दिया गया है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तनाव न ले परीक्षार्थी, चिंतामुक्त होकर परीक्षा में बैठें - कलेक्टर कलेक्टर ने किया नवागढ़ में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण बारहवीं हिंदी विषय की परीक्षा में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं

Thu Mar 2 , 2023
जांजगीर-चांपा 02 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कल आयोजित कक्षा 12वीं के हिन्दी विषय की परीक्षा सफलतापूवर्क संपन्न हुई। जिले की कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नवागढ़ ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाएं भी देखी […]

You May Like

Breaking News

advertisement