विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने महंत अवैद्यनाथ की मनाई दसवीं पुण्यतिथि

यशपाल सिंह के रिपोर्ट

विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने महंत अवैद्यनाथ की मनाई दसवीं पुण्यतिथि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु एवं गोरखपुर मठ के मठाधिश्वर महंत अवैद्यनाथ की दसवीं पुण्यतिथि मऊ जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के सेक्रेट हर्ट स्कूल में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । महंत अवैद्यनाथ की दसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति मऊ पहुंचे जहां मऊ बॉर्डर पर पहुंचते ही प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति का विश्व हिंदू महासंघ में कारकर्ताओं ने हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ उनका स्वागत किया ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बिखारी प्रजापति में दीप प्रज्वलित कर महंत अवैद्यनाथ के चित्र पर माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित कर किया । इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि राष्ट्र महंत अवैद्यनाथ छुआछूत और भेदभाव के काफी खिलाफ थे । उनका कहना था कि हिंदुओं में छुआछूत की भावना रहने से हिंदू एकजुट नहीं हो पाते हैं । जब जब हिंदू बंटा है तब तक हिंदू कटा है । अब ना हिंदू बटेगा और अब ना हिंदू कटेगा । आज राष्ट्र महंत अवैद्यनाथ के पुण्य तिथि पर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता मऊ जिले के हिंदुओं को एकजुट करने का संकल्प ले रहे है । जिससे हिंदुओं को एकजुट करके समाज में फैल रहें देश विरोधी ताकतों को रोकने का काम कर सकें । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू महासंघ के आजमगढ़ मंडल के मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह, प्रदेश मंत्री मनोज श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह , जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह , धीरज गोस्वामी , संजय विश्वकर्मा , सहित जिले भर से कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement

call us