Uncategorized

हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा रामबाग फिरोजपुर छावनी में सामाजिक गोष्ठी एवं पथ संचलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कार्यक्रम में संत परमहंस स्वामी बबलादास जी (श्री राम तीर्थ अमृतसर), आचार्य प्रेम गिरि जी वाल्मीकि धर्म प्रसार फिरोजपुर, अजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे

(पंजाब) फिरोजपुर 31 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा श्री राम बाग फिरोजपुर छावनी में सामाजिक गोष्ठी और पथ संचलन का कार्यकम किया गया। पथ संचलन को हिंदू भगवा यात्रा का रूप में राम बाग से शुरू होकर नन्हा मंदिर कबाड़ी बाजार मुख्य बाजार से होते हुए राम बाग में समापन किया गया। गुरुकुल पाठशाला, वृद्ध आश्रम श्री रामबाग फिरोजपुर छावनी के छात्रों द्वारा बैंड बजा कर शोभा यात्रा की अगवाही की गई। यात्रा का बाज़ारों में फूल वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्म में मुख्य रूप में संत
परमहंस स्वामी बबलादास जी महाराज (श्री राम तीर्थ अमृतसर)आचार्य प्रेम गिरी जी वाल्मीकि (वाल्मीकि धर्मप्रसार रेलवे आश्रम फिरोजपुर) अजय अग्रवाल,मुख्य प्रवक्ता सरदार हरप्रीत जी गिल (कार्यकारिणी अध्यक्ष पंजाब प्रांत) और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे। उपस्थित संतो द्वारा मार्गदर्शन किया गया कि सनातन को मानने वाले सभी के लिए नव वर्ष विक्रम संवत 2082 को ही मनाना चाहिए। इस दिन को हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत के तौर पर भी मनाया जाता है और राम चरित्र मानस नवरात्रि से मां भगवती के आशीर्वाद से हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ होता है। अंग्रेजी कैलेंडर के हमारे लिए कोई मानता नहीं है।

         जिस रास्ते से शोभा यात्रा निकाली गई वहां पर दुकानदार भाइयों ने जमकर पुष्प वर्षा की। शोभा यात्रा की फिरोजपुर वासीयों द्वारा बहुत सराहना की गई।

      विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों द्वारा समापन पर सभी के लिए जलपान मिष्ठान एवं पकोड़ों की प्रसाद के रूप में वितरण करने की व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel