Uncategorized

बंगलादेश दिपू दास के जघन्य हत्या व इस्लामी जिहाद के विरोध में विश्व हिंदू परिषद किया पुतला दहन

आजमगढ़। हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या एवं अन्य हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कलेक्ट्रेट चौराहे पर इस्लामी जिहाद के विरोध में नारा लगाते हुए पुतला दहन किया गया।विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं और उनके निशाने पर हिंदूओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार ही रहते हैं। हिंदू प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं प्रति सप्ताह होती रहती हैं। परंतु गत सप्ताह मेमनसिंह जिले के भालुका नामक स्थान पर ऐसी घटना हुई है जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है।जिला कार्याध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया गया। एक अनौपचारिक बातचीत में दीपू दास ने ईश्वर के एक होने और उसके विभिन्न नाम होने की बात कही, जिसमें कुरान, इस्लाम या अल्लाह का कोई संदर्भ नहीं था। इसे मनमाने ढंग से ईशनिंदा का रूप देकर उसे प्रताड़ित किया गया। जिहादी तत्व यहीं नहीं रुके और एक बड़ी भीड़ ने पीट पीट कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। आतंक फैलाने के लक्ष्य से दीपू की मृत देह को पेड़ से लटका कर जलाया और इन सब हिंसक बर्बर घटनाओं के विडियो सोशल मीडिया में तत्काल प्रसारित किए गए। यह सारा घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हुआ और उन्होंने इसे रोकने की कोई चेष्टा नहीं की।बांग्लादेश का पूरा प्रशासन और समाज हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे हुए है और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित ही कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुला हनन किसी भी सभ्य समाज में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है।यह निर्णय किया गया है कि ऐसी बर्बर जिहादी हिंसा और प्रशासनिक निष्क्रियता की निन्दा करने, हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगाने, इनके अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सजा देने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भय और शोषणमुक्त वातावरण बने। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं उसके मातृ शक्ति की इकाई दुर्गा वाहिनी के साथ ही साथ समस्त हिंदू समाज के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया, इसमें मुख्य रूप से हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता संयुक्त विभाग संगठन मंत्री आर्यमगढ़ विभाग एवं बलिया विभाग दिव्यांशु, विभाग मंत्री गोपाल दूबे, जिला कार्याध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्षा सोमिता श्रीवास्तव, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी इंदु निषाद, विभाग सह मंत्री मनोज शाही, विभाग सह मंत्री विनोद सोनकर, जिला मंत्री अभिषेक सिंह उधम, जिला सह मंत्री विमल मौर्य, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल अंशुमान राय, विभाग संयोजक बजरंग दल दिनेश चौहान, जिल्ला संयोजक बजरंग दल स्पेश विश्वकर्मा, जिला सहसंयोजक बजरंग दल आलोक सिंह, जिला विशेष संपर्क प्रमुख राकेश पांडेय, जिला धर्म प्रसार प्रमुख नीरज पाठक, जिला गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद लाल कृष्ण दुबे, सह जिला गोरक्षा प्रमुख डॉक्टर आरबी प्रजापति, नगर कार्याध्यक्ष दीपक वर्मा, नगर उपाध्यक्ष पप्पू शर्मा जी, नगर मंत्री अमन सिंह, नगर सह मंत्री अरुण मौर्य, नगर संयोजक बजरंग दल शिवम सोनकर के साथ ही साथ सैकड़ों हिंदू समाज के बंधु, भगिनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel