श्री वरिंदर अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फिरोजपुर द्वारा सेंट्रल जेल, फिरोजपुर का दौरा

श्री वरिंदर अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फिरोजपुर द्वारा सेंट्रल जेल, फिरोजपुर का दौरा।

फिरोजपुर 19 अक्टूबर, 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

श्री वरिंदर अग्रवाल, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सहित – अध्यक्ष, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, फिरोजपुर ने जिला फिरोजपुर की केंद्रीय जेल का दौरा किया। मिस एकता उप्पल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, फिरोजपुर, उप जेल अधीक्षक श्री सतनाम सिंह, अधीक्षक, राजदीप सिंह बराड़, अतिरिक्त अधीक्षक, केंद्रीय जेल, फिरोजपुर और अन्य जेल कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस दौरान जज साहब ने सेंट्रल जेल में दोषियों/कैदियों की समस्याएं सुनीं. इस अवसर पर श्री जोबनजीत सिंह और कुमारी प्रियंका गर्ग, सहायक, कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली, फिरोजपुर भी न्यायाधीशों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही जज साहब ने इसके बाद जेल में बनी रसोई और यहां बनने वाले खाने का भी निरीक्षण किया. इसके बाद जज साहब ने जनाना वार्ड में मौजूद महिलाओं की समस्याएं सुनीं. अंत में जज साहब ने जेल में बंद दोषियों और कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप यहां से देश के एक अच्छे नागरिक बनकर जाएं और जीवन में कुछ भी गलत न करने का प्रण लें ताकि आपका आने वाला जीवन सुखमय हो और वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यहां के किसी भी व्यक्ति को दोबारा जेल न जाना पड़े ताकि आप देश के अच्छे नागरिक बनें और देश को महान बनाने में अपना अहम योगदान दें। इस अवसर पर, पैरा लीगल स्वयंसेवक श्री गगनदीप सिंह और श्री खिलारा सिंह अपने जेल लीगल सर्विसेज क्लिनिक रिकॉर्ड के साथ उपस्थित थे। इसके साथ ही यहां मौजूद सभी अधिकारियों ने जज को धन्यवाद दिया और आखिरकार जज साहिब ने यहां से विदाई ली।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : विश्वविद्यालय निर्माण में जमीन खाली करने का दबाव बनाने का पीड़ित ने प्रोजेक्ट मैनेजर पर लगाया आरोप

Fri Oct 20 , 2023
आजमगढ़ जिले के असपालपुर गांव निवासी पीड़ित ने विश्वविद्यालय निर्माण में जमीन खाली करने का दबाव बनाने का प्रोजेक्ट मैनेजर पर लगाया आरोप, डीएम से लगाई गुहार। बतादे कि गुरूवार की दोपहर एक बजे के करीब जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे असपालपुर गांव निवासी लालजी वर्मा ने बताया कि इस समय उसके […]

You May Like

advertisement