Uncategorized

दीप चंद्र दास की की गई निर्मम हत्या से पूरे देश का हिन्दू समाज उद्वेलित -विवेक सिंह

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की निर्मम हत्याए,व अत्याचार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार एक जनाक्रोश रैली विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया। सर्वप्रथम विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल व हिन्दू जनमानस के कार्यकर्ता सुपरमार्केट रायबरेली में एकत्र हुए तत्पश्चात उन्होंने नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया पैदल मार्च करते हुए सुपरमार्केट से शहीद चौक डिग्री कॉलेज चौराहे पहुंचे वहाँ उन्होंने कट्टर पंथी जिहादी हत्यारों का पुतला फूंका ।
इस अवसर पर प्रान्त सहमंत्री विवेक सिंह ने कहा कि दीप चंद्र दास की की गई निर्मम हत्या से पूरे देश का हिन्दू समाज उद्वेलित है।बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि वहां पर लगातार हिन्दुओं की निर्मम हत्याएं की जा रही हैं महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है व हमारे धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं। हमें ऐसी जिहादी मानसिकता व कट्टरपंथी तत्वों से निपटने के लिए समस्त हिन्दू समाज को एकजुट रहना होगा और किसी भी ऐसे मामले पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। हमारी सरकार से मांग है कि वो वहां पे रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाए।
जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि हिन्दुओं को कमजोर समझने की ऐसी जिहादी भूल न करें। इन सबकी इन्हीं कायराना हरकतों की वजह से बंगाल में लगातार हिंदू पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
जिला संयोजक विनोद मौर्या ने कहा कि हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता शस्त्र और शास्त्र दोनों की परिभाषा जानते है। हिन्दुओं व अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सभी वचनबद्ध है हम भारत देश में रहने वाले कट्टरपंथी जिहादियों को भी अगाह करते हैं यहां ऐसी हरकते करने की सोचे भी ना । नही तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा
जिला मंत्री धनंजय पाण्डेय द्वारा तैयार की गई है ।
इस अवसर पर
प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख हरिश्चंद्र शर्मा, सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी, जिला कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद शुक्ला,विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी, विभाग सह संयोजक पंकज मिश्रा, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी ऐश्वर्या मिश्रा, नगर कार्याध्यक्ष अतुलित बाजपेयी , जिला सह संयोजिका मात्र शक्ति कृष्णाजी ,जिला सह मंत्री सनोरंजन ,संतोष सोनी ,जिला सह संयोजक राजू रावत, जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुरेश सिंह, बछरांवा संयोजक अंशू पाल , डीह संयोजक रवि सिंह सतांवअध्यक्ष प्रेशंकर शुक्ला, दीप सिंह ,समरसता प्रमुख ललित पाण्डेय, राम करण पाल ,पूर्व जिला मंत्री के के तिवारी जी, हिमांशु यादव,अकित ,अतीत, आदर्श मिश्रा ,निखिल, आज कई कार्यकर्ता उपस्थित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel