जयराम कन्या महाविद्यालय की स्वयंसेवी छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं जनरैली के माध्यम से ग्रामीणों को दिया सामाजिक बुराईयों के विरुद्ध संदेश

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जयराम कन्या महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन।

कुरुक्षेत्र, 12 फरवरी : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव जननी को जीने दो थीम के अंतर्गत कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। स्वयं सेविकाओं ने गांव लोहार माजरा व कमौदा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं, कन्या भ्रूण हत्या – एक कानूनी अपराध है तथा सोच बदलो समाज बदलो का संदेश ग्रामीणवासियों को दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गांवों में जन रैली निकाली गई उसमें स्वयं सेविकाओं द्वारा नारे लगाए गए- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, बेटी को सम्मान दो, बेटा वंश है तो बेटी अंश है, जननी को जीने दो। ग्रामीण वासियों में जागरूकता के लिए दीप्ति शर्मा द्वारा गांव कमौदा में तथा डा. ममता वालिया द्वारा गांव लोहार माजरा में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। लोगों को अनुरोध स्वरूप संदेश दिया गया कि कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध है तथा सोच बदलो, समाज बदलो।स्वयं सेविकाओं ने पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित किया कि सामाजिक कुप्रथाओं को समाप्त करना होगा। तभी देश व समाज की उन्नति संभव हो सकती है। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम संयोजिका अमरजीत कौर, डा. ममता वालिया, दीप्ति शर्मा व शिखा ग्रोवर की सफल आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा कि वास्तविक जन संदेश इस प्रकार की रैलियों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ही हो सकता है तथा समाज की बुराईयों का अंत होता है। छात्राओं में समूह भावना एवं आत्म सम्मान की भावना पैदा होती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में भाग लेने वाली स्वयंसेवी छात्राएं एवं कार्यक्रम संयोजिकाएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:स्वयंवर में राम की हुई सीता, वर माला पड़ते ही लगे जयकारे

Sat Feb 12 , 2022
स्वयंवर में राम की हुई सीता, वर माला पड़ते ही लगे जयकारे अम्बेडकर नगर | विकास खंड जहाँगीरगंज के नसीरपुर छितौना में भुजहिया माता मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में शनिवार को धनुष यज्ञ एवं राम विवाह की लीला का मंचन किया गया। जिसमें […]

You May Like

advertisement