मतदाता भयमुक्त होकर करें मतदान, पुलिस ने किया रूट मार्च

मतदाता भयमुक्त होकर करें मतदान, पुलिस ने किया रूट मार्च। विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि पंचायत चुनाव को शकुसल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। चुनाव को सकुलश सम्पन्न कराने को लेकर जहां शांति समिति की बैठकें लगातार की जा रही हैं, तो वहीं शनिवार को पुलिस रूटमार्च निकालकर लोगों से भयमुक्त होकर अपने-अपने मतों का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया । इस रूट मार्च में पुलिस के आला अधिकारी से लेकर पुलिस के जवान तक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा रूट मार्च किये जा रहे हैं। खास कर उन इलाकों में ज्यादा सतकर्तता बरती जा रही है, जो संवेदनशील व अतिसंवेदनशील माना जाता हैं। उन इलाकों में लगातार कांबिंग की जा रही है तथा वहां के ग्रामीणों से भी बराबर संपर्क कर उन्हें खुलकर मतदान करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने शनिवार की शाम अतरौलिया बाजार, केशरी चौक,से होते हुए मदियापार तक रूट मार्च किया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान यदि किसी के द्वारा कही शराब, साड़ी और पैसा का प्रलोभन दिया जा रहा है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति डरकर मतदान ना करें, पूरी तरह से भयमुक्त होकर अपना मतदान करे। सभी लोग निर्भीक होकर अपने वोट का प्रयोग करें। यदि किसी के द्वारा धमकी दी जा रही है, तो तत्काल पुलिस प्रशासन को अवगत करायें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को चिन्हित कर पुलिस सख्ती से पेश आएगी तो वही लोगो से अपील की गयी कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति अराजकता फैला सकता है, तो तत्काल इससे पुलिस को अवगत कराया जाय, ताकि उसे ऐसा करने से रोक जा सके। आप लोग किसी के दबाव में आकर कदापि अपने मत का प्रयोग न करें। यदि कोई दबाव डालता है, तो निडर होकर पुलिस को सूचित करें।। वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के रोकथाम के संबंध में एक बैठक 100 शैय्या अस्पताल पर संपन्न

Sat Apr 10 , 2021
कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के रोकथाम के संबंध में एक बैठक 100 शैय्या अस्पताल पर संपन्न हुई।। विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ,जिसका दूसरा चरण बहुत तेजी से फैल रहा है, इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नई […]

You May Like

advertisement