आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर किया स्वागत

मतदाताओं ने कहा यहां लोकतंत्र के पर्व का उत्सव मनाने का हो रहा एहसास

महासमुंद 26-04-2024/ जिले में कुल 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आदर्श मतदान केन्द्र को स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सजाया गया है। महासमुंद में सिरपुर के थीम पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। आदर्श मतदान केन्द्रों में आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ ही नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया जा रहा है। यहां मतदान देने पहुंच रहे मतदाताओं ने कहा कि आदर्श मतदान केन्द्र में पहुंचकर हमें हमारे स्थानीय कल्चर की छटा देखने को मिल रहा है। मतदाताओं ने कहा कि यहां लोकतंत्र के पर्व का उत्सव मनाने का एहसास हो रहा है। आदर्श मतदान केन्द्र को जिस तरह सजाया गया है उसके चलते मतदान के लिए लंबी लाइन के बीच खड़े होकर भी गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है। छाया, कूलर एवं पेयजल की व्यवस्था सराहनीय है। उन्होंने प्रशासन की इन तैयारियों की सराहना करते हुए उत्साह पूर्वक मतदान किया। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रूड़की: भावना पांडे बोली त्रिवेंद रावत को समर्थन देने के लिए छोड़ा अपना चुनाव,

Fri Apr 26 , 2024
अरशद हुसैन वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पाण्डेय ने एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए बताया कि उन्होंने अपने चुनाव लड़ने का इरादा इस लिए छोड़ा की वह नही चाहती थी कि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत जिन्हें वह भाई मानती है लोकसभा चुनाव में उन्हें किसी तरह की दिक्कतें आयेउन्होंने यह […]

You May Like

advertisement