वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कार्यक्रम के तहत 27 व 28 जुलाई और 3 व 4 अगस्त को चलाया जाएगा विशेष अभियान, 20 अगस्त 2024 को किया जाएगा मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन।
कुरुक्षेत्र 25 जून : चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा की हिदायत अनुसार मतदाता सत्यापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जो व्यक्ति भारत का नागरिक है और उसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है, वह व्यक्ति संबंधित स्थान की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकता है। इसके लिए 27 व 28 जुलाई और 3 व 4 अगस्त 2024 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन तिथियों में मतदान केन्द्र पर बीएलओ आमजन के लिए फार्म नंबर 6, 6ए, 7 व 8, 8क, मतदाता सूची का प्रारुप इत्यादि लेकर उपस्थित रहेंगे।
चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदाता सत्यापन कार्यक्रम और मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया जाएगा। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को यथासंभव साफ-सुथरा व त्रुटिरहित बनाना है और नए पात्र व्यक्तियों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज करना तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाना है। वोट बनवाने हेतू फार्म नंबर 6, प्रवासी भारतीयों के नाम दर्ज करवाने हेतू फार्म नंबर 6ए, वोट कटवाने हेतू फार्म नंबर 7, वोट के इन्द्राज में किसी प्रकार की शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8, वोट के इंद्राज को विधानसभा के अंदर ही स्थानांतरण फार्म नंबर 8ए शामिल है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची वर्ष 2024 का फाइनल प्रकाशन 20 अगस्त 2024 को किया जाएगा। फोटोयुक्त ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन मतदान केन्द्रों पर 25 जुलाई 2024 को किया जाएगा। इन मतदाता सूचियों पर 25 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक दावे/आपतियां संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी/सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त किए गए नामोदिष्ट अधिकारियों/बीएलओ कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती है। इन दावे और आपत्तियों को संबंधित अधिकारी द्वारा 19 अगस्त तक डिस्पोज ऑफ कर दिया जाएगा और 20 अगस्त 2024 को फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।