व्यापार बंधु की बैठक एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ जी की अध्यक्षता में बचत भवन में संपन्न

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
दिनांक 23 जनवरी व्यापार बंधु की बैठक एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ जी की अध्यक्षता में बचत भवन में संपन्न हुई , उत्तर
प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के सभी एंट्री पॉइंट कर दिए गए ठेके सिर्फ सवारी गाड़ियों से शुल्क लेने के लिए है परंतु व्यावसायिक वाहनों से जबरन वसूली की जाती है, सब्जी मंडी रोड की लगभग 20 मी छुटी हुई इंटरलॉकिंग को कर दिया जाए जिससे जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सके, जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता ने कहा कि रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल नशे का अड्डा बन गया है, मुख्य बाजार में महिलाओं पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि मधुबन क्रॉसिंग के पास विद्युत विभाग के सामने की सड़क बारिश में तालाब बन जाती है ठीक कराया जाए, एडीएम प्रशासन ने व्यापारियों की मांग शहर में पार्किंग व्यवस्था के संबंध में कहा कि पार्किंग स्थल चयनित कर लिया गया है जल्द आप सबको सूचित किया जाएगा, व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक के लिए क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया इस मौके पर जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राईनी कोषाध्य चंद्रप्रकाश गुप्ता, संरक्षक संदीप जैन उपस्थित रहे




