जागो मतदाता जागो

जागो ग्राहक जागो की तर्ज पर आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखने वाले बुद्धिजीवियों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर सक्रिय सक्रिय सचेत प्रबुद्ध जनों से निवेदन है कि-वह जागो मतदाता जागो अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करें ताकि भारत के लोकतंत्र के भाग्य विधाता अर्थात मतदाता ईमानदार सचरित्र विकास की सोच रखने वाला जनप्रतिनिधि चुन सकें। आगामी विधानसभा चुनाव में वो लोग भी आपके दरवाजे पर वोट के गिडगिडाते नजर आयेंगे जो 2017 में निर्वाचित होने के बाद कभी दर्शन नहीं दिए और विधायक निधि को जनता की दौलत न समझकर अपने बाप की दौलत समझ कर खूब कमीशनखोरी की।भारतीय लोकतंत्र में कमीशनखोर जनप्रतिनिधि समाज और देश के लिए कोढ होता हैं। अगर ऐसे लोग दुबारा वोट मांगने आऐ तो उनसे पाॅच वर्ष की विधायक निधि का हिसाब किताब जरूर लिजिए। अगर वह अपनी औलादो की सौगंध खाकर कहे कि उसने सम्पूर्ण विधायक निधि पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा में खर्च किया है तथा सारा हिसाब किताब ईमानदारी से बता दे तो अवश्य उसको मतदान करिए परन्तु विधायक निधि का हिसाब किताब देने में आना-कानी करे तो उसे ससम्मान वापस कर दे। एक विधायक को पर्याप्त वेतन और यात्रा भत्ता और क्षेत्र भ्रमण भत्ता मिलता है। इसके बावजूद वह विधायक निधि में कमीशनखोरी करता है तो निश्चित रूप से वह जनता की गाढ़ी कमाई का बेशर्म लुटेरा हैं। कमीशनखोर जनप्रतिनिधियों से मतदाताओं को सर्वदा सजग सचेत जागरूक रहना चाहिए।

मनोज कुमार सिंह प्रवक्ता
बापू स्मारक इंटर कॉलेज दरगाह मऊ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:मोबाईल चोरी करने व बेचने वाली गैंग का सरगना 24 घन्टे में गिरफ्तार

Sun Sep 5 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीमोबाईल चोरी करने व बेचने वाली गैंग का सरगना 24 घन्टे में गिरफ्तार, कब्जे से सात मोबाईल, दो हार्ड डिस्क व एक लेपटॉप बरामद घटना का विवरण:- पुलिस अधिक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 02.09.2021 को परिवादी श्री अहिदुजमन गाजी ने पुलिस थाना दरगाह […]

You May Like

advertisement