आज़मगढ़: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- मेंहनगर
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  1. पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- अभि0 अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू सा0 पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसका एक सक्रिय गैग है जिसका मुखिया अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद उपरोक्त स्वयं है। तथा इसके गैग के सदस्य किशोर कुमार पुत्र परशुराम प्रसाद सा0 बेलहाडीह (लोहासनपुरवा )थाना तरवा जनपद आजमगढ़ ,मनोज कुमार पुत्र हरिप्रसाद सा0 जमुखा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़,पप्पू राजभर पुत्र झम्मन राजभर सा0 पिपरई थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर व रूदल राम पुत्र शिवमुनी राम सा0 हरिदासपुर काशी थाना, सादियाबाद जनपद गाजीपुर के साथ मिलकर अपने तथा गैग के साथियो के आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु भारी मात्रा मे शराब की तस्करी करना उक्त गिरोह का यह कृत्य उ0प्र0 गिरोह बन्द अधि0 का धारा 2(ख)की उपधारा 01 व 02 मे आच्छादित है । इनके कृत्यो से आम जनता मे काफी भय एवं रोष ब्याप्त है इस गैग के भय एवं आतंक से आम जनता का कोई भी व्यक्ति सहज रुप से पुलिस को सूचना देने व मा0 न्यायालय मे गवाही देने का साहस नही कर पाता है ।गैग लीडर एवं इसके सदस्यो के विरूद्द थाना मेहनगर मे मु0अ0सं0 109/2019 धारा 60/72/63आबकारी अधि0 व 272/273 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमे नामजद अभियुक्त है । जिससे साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त अमित कुमार उर्फ भैयालाल, किशोर कुमार, मनोज कुमार, पप्पू राजभर उपरोक्त के विरूद्ध आरोप पत्र सं0 12/2020 दि0 30-01-2020 को मा0 न्यायालय प्रेषित कियागया है एव अभियुक्त रुदल राम पुत्र शिवमुनी राम उपरोक्त के विरुद्ध आरोप पत्र सं0 A-12A/2022 दिनांक 07.10.22 को मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया है तथा थाना स्थानीय पर ही मु0अ0स0 109/2019 धारा 60/72/63 अबकारी अधि0व 272/273 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त उपरोक्तगण के पास से 110 बोतल अंग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब व 03 जरिकैन मे 100 लीटर अपमिश्रित शराब वरामद हुआ।अभियुक्त गण के कृत्य से जनता मे भय एवं आतंक व्याप्त है जिनके विरुद्ध बाद अनुमोदित गैंग चार्ट मु.अ.सं. 395/22 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ है।
  2. गिरफ्तारी की विवरण – थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पप्पू राजभर पुत्र झम्मन राजभर सा0 पिपरई थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को कस्बा सिंहपुर से आज दिनांक 18.01.23 को समय 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया।
  3. पंजीकृत अभियोग- मु.अ.सं. 395/22 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना मेंहनगर, आजमगढ़
  4. आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 109/2019 धारा 60/72/63आबकारी अधि0 व 272/273 भा0द0वि0 थाना मेंहनगर, आजमगढ़
  5. गिरफ्तार अभियुक्त – पप्पू राजभर पुत्र झम्मन राजभर सा0 पिपरई थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
  6. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह थाना- मेंहनगर, आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: सपा के तत्वाधान में विधान परिषद खंड स्नातक चुनाव की तैयारी में बैठक संपन्न

Wed Jan 18 , 2023
सपा के तत्वाधान में विधान परिषद खंड स्नातक चुनाव की तैयारी में बैठक संपन्न । आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत गुलवा एजेंसी पर सपा के तत्वाधान में गोरखपुर अयोध्या फैजाबाद विधान परिषद खंड स्नातक चुनाव की तैयारी के संबंध में एक चुनावी आवश्यक बैठक संपन्न हुई । बैठक के […]

You May Like

Breaking News

advertisement