आज़मगढ़: दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- अहरौला
दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 02.04.2022 को वादी मुकदमा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष को शाहआलम पुत्र जिब्रील द्वारा शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाता रहा। वादी मुकदमा द्वारा पूछे जाने पर अभियुक्त शाहआलम पुत्र जिब्रील द्वारा गाली गुप्ता देना व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 84/22 धारा 376/504/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम शाहआलम पुत्र जिब्रील निवासी ग्राम मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर सिन्टू सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर निवासी हसनाडीह थाना अहरौला जनपद आजमगढ व एक बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण– आज दिनांक 13.04.2022 को प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह के द्वारा मु0अ0सं0 84/22 धारा 376D/504/506 भादवि व धारा 5(छ)/6 पाक्सो एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त सिन्टू सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर निवासी हसनाडीह थाना अहरौला जनपद आजमगढ व बाल अपचारी को शाहपुर चौराहे के पास से समय 09.50 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 84/22 धारा 376D/504/506 भादवि व धारा 5(छ)/6 पाक्सो एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

  1. सिन्टू सोनकर पुत्र लालचन्द सोनकर निवासी हसनाडीह थाना अहरौला जनपद आजमगढ
  2. बाल अपचारी
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह, का0 हृदेश कुमार गुप्ता, का0 विजय तिवारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अप्रेन्टिस मेले के सफल आयोजन हेतु मण्डलायुक्त की बैठक 18 अप्रैल को

Wed Apr 13 , 2022
अप्रेन्टिस मेले के सफल आयोजन हेतु मण्डलायुक्त की बैठक 18 अप्रैल को ——–जि0सू0का0 आज़मगढ़ द्वारा प्रसारित:ः दिनांक 13.04.2022—— Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement