बिहार:अपराधिक मामला छुपाकर वार्ड सदस्य ने किया नामांकन बीडीओ को आवेदन

अपराधिक मामला छुपाकर वार्ड सदस्य ने किया नामांकन बीडीओ को आवेदन

पूर्णिया सवांदाता

पूर्णिया: चुनाव में अपराधियों को दूर रखने के लिए सरकार ने नामांकन पत्र में अपराधिक विवरण देने को कहा है, ताकि आम जनता को पता लग सके की उम्मीदवार स्वक्ष्य छवि का है या नहीं। वही पंचायत चुनाव में कई उम्मीदवार अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मुकदमे को छुपा रहे हैं। जबकि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि गलत हलफनामा देने वाले का नामांकन रद्द हो।बी कोठी प्रखंड के ग्राम पंचायत पटराहा, वार्ड सं0- 06 के वार्ड सदस्य मो० कैयूम के द्वारा नामांकन पत्र में आपराधिक मुकदमा छुपाकर नामांकन करने का मामला प्रकाश में आया है
इस बाबत मो.असगर अली द्वारा निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बी. कोठी को आवेदन देकर नामांकन रद्द करने की माँग की है। दिए आवेदन में वार्ड सदस्य अभ्यर्थी का आपराधिक सभी ब्यौरा को दिया गया है
दिए आवेदन में बताया गया है कि अभ्यर्थी मो.कैयूम पर बड़हारा, रघुवंशनगर थाना काण्ड सं0-179/2012 धारा – 341, 386, 504, 379 / 34, भा0द0वि0 एवं दूसरे केश नं०-बड़हारा थाना काण्ड सं0-30 / 13 धारा-384, 386 भा0द0वि में दर्ज है, दोनों में आरोप पत्र भी दाखिल है एवं न्यायालय द्वारा भी संज्ञान लिया गया है जो मामला न्यायालय में अभी तक लंबित है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बज्रपात गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गांव में मातम

Thu Sep 30 , 2021
बज्रपात गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गांव में मातम अररिया से मो माजिद प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत वार्ड नंबर 7 अंतर्गत पेरवाखुडी गांव में बुधवार दोपहर वज्रपात गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि मृतक के पुत्र वज्रपात के चपेट में आने से घायल हो […]

You May Like

advertisement