सही से हाथ धुलें-बीमारियों से बचें ,बच्चों को डायरिया, निमोनिया व सांस की बीमारियों से बचाएं

सही से हाथ धुलें-बीमारियों से बचें
बच्चों को डायरिया, निमोनिया व सांस की बीमारियों से बचाएं

✍️ब्यूरो कन्नौज
कन्नौज । कोरोना ने हर किसी को हाथों की पूर्ण स्वच्छता की अहमियत अच्छी तरह से समझा दिया है । हाथों को स्वच्छ रखकर कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य तरह की संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है, क्योंकि हाथों के जरिये मुंह व नाक के रास्ते कई बीमारियाँ शरीर के अन्दर प्रवेश कर जाती हैं । इस बारे में समुदाय को पूरी तरह जागरूक करने के लिए ही हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे (विश्व हाथधुलाई दिवस) मनाया जाता है । जिला महिला चिकित्सालय में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश यादव का कहना है कि रिपोर्ट बताती हैं कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की होने वाली कुल मौत में करीब 17 प्रतिशत निमोनिया और 13 प्रतिशत डायरिया की चपेट में आने से होती हैं । अगर हाथों की स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाए तो इस आंकड़े में निश्चित रूप से कमी लाते हुए बच्चों के जीवन को बचाया जा सकता है। शुरूआती दिनों में बच्चे इन्हीं दोनों बीमारियों की चपेट में कई-कई बार आते हैं क्योंकि वह इधर-उधर चीजों को छूने के बाद ऊँगली मुंह में डाल लेते हैं या तो उन्हीं अनदेखी गंदगी से भरे हाथों से कुछ खा-पी लेते हैं और वही डायरिया का प्रमुख कारण बनता है । डॉ यादव का कहना है कि लम्बे समय तक डायरिया की चपेट में रहने से बच्चे कुपोषण की भी जद में आ जाते हैं जो कि उनके पूरे जीवन चक्र को प्रभावित करता है । इसलिए जरूरी है कि बचपन में ही हाथों की सही सफाई की आदत बच्चों में डालें और इसे उनके व्यवहार में शामिल करने की कोशिश करें ।
यह ध्यान रहे कि मां बच्चे को छूने व स्तनपान कराने से पहले, खाना बनाने व खाने से पहले, खांसने-छींकने के फ़ौरन बाद, बीमार व्यक्तियों की देखभाल के बाद और शौच के बाद साबुन-पानी से 40 सेकेण्ड तक अच्छी तरह से हाथों को अवश्य धुलें । कोरोना से बचने के लिए बाहर से घर आने पर साबुन-पानी से पहले हाथ व पैर अच्छी तरह धुलें तभी अन्दर प्रवेश करें । इसके अलावा कोई वस्तु या सतह को छूने के बाद भी हाथों को धुलें या सेनेटाइज करें । डा.सुरेश ने कहा कि सांस सम्बन्धी कई बीमारियाँ हाथों की सही तरीके से साफ़-सफाई न होने से पैदा होतीं हैं । गले के संक्रमण का यह बहुत बड़ा कारण बनता है । हाथों को अच्छी तरह से धुलने के बाद लोग कपड़े से पोंछ लेते हैं जिससे उस सफाई का कोई मतलब नहीं रह जाता है, इसलिए हाथों को धुलने के बाद उसे हवा में ही सुखाएं और अपने को संक्रमण से बचाएं ।
हाथों की सही सफाई ‘सुमन-के’ (एसयूएमएएन-के) ने समझाई : साबुन-पानी से हाथों की सही तरीके से सफाई के छह प्रमुख चरण बताये गए हैं, जिसे सुमन-के विधि से समझा जा सकता है । एस का मतलब है पहले सीधा हाथ साबुन-पानी से धुलें, यू- फिर उलटा हाथ धुलें, एम-फिर मुठ्ठी को रगड़-रगड़कर धुलें, ए- अंगूठे को धुलें, एन-नाखूनों को धुलें और के- कलाई को अच्छी तरह से धुलें । इस विधि से हाथों की सफाई की आदत बच्चों में बचपन से ही डालनी चाहिए और उसकी अहमियत भी समझानी चाहिए ।इन स्थितियों में हाथों की स्वच्छता का रखें खास ख्याल :
👉खाना बनाने और खाना खाने से पहले
👉 शौच के बाद
👉नवजात शिशु को हाथ लगाने से पहले
👉खांसने या छींकने के बाद
👉बीमार व्यक्तियों की देखभाल के बाद
👉 कूड़ा-कचरा निपटान के बाद

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:नवदुर्गा के नवमी पर मंदिरों व घरों में हुए हवन यज्ञ

Fri Oct 15 , 2021
नवदुर्गा के नवमी पर मंदिरों व घरों में हुए हवन यज्ञ ✍️ब्यूरो कन्नौज कन्नौज । नवरात्र के अंतिम दिन अथवा नवमी पर भक्तों ने मंदिरों पर पहुँचकर माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की।गुरुवार को घरों व मंदिरो में माँ दुर्गा के नवमी […]

You May Like

advertisement