जलमग्न हुआ नगर पंचायत, लोगों के दुकान और घरों में घुसा पानी

जलमग्न हुआ नगर पंचायत, लोगों के दुकान और घरों में घुसा पानी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि इन दिनों आजमगढ़ जिले का आदर्श नगर पंचायत अतरौलिया पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। बरसात हुई नहीं कि सड़कों पर पानी नजर आने लगा। सड़क की बात ही छोड़िए पानी अब लोगों के घरों में भी घुसने लगा। छोटे-छोटे दुकानदार अपना सामान समेट कर नगर पंचायत से खिसकने लगे लेकिन जिनका यहीं घर है वह बेचारे जाएं तो कहां जाएं, पानी में उनका सामान पूरी तरह से बेकार हो रहा है और जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार नहीं है। लोग नगर पंचायत की घोर लापरवाही की भेंट चढ़ते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुख्य नाले की पिछले कई वर्षों से सफाई नहीं कराई गई है जिसकी वजह से मुख्य नाला पूरी तरह से जाम हो चुका है। मुख्य नाला पूरी तरह से जाम होने की वजह से हल्की सी बरसात होते ही नगर पंचायत में पानी भर जाता है। वही हुआ भी जैसे ही बरसात शुरु हुई नगर पंचायत की गलियां तालाब में तब्दील हो गई। तस्वीरें आपके सामने हैं। स्थिति यह हो गई की लोगों को घुटने बराबर पानी से होकर के गुजरना पड़ रहा है साथ ही लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुसने लगा। नगर पंचायत के इस घोर लापरवाही की वजह से लोग तमाम समस्याएं झेल रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पिछले दो-तीन सालों से लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन नगर पंचायत अतरौलिया एवं प्रशासन के जिम्मेदार लोगों द्वारा हमारी शिकायतों पर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक हुई संपन्न

Fri Sep 16 , 2022
आगामी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक हुई संपन्न विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि निरीक्षण भवन अतरौलिया के सभागार में भाजपा मंडल अतरौलिया की एक आवश्यक बैठक बृहस्पतिवार को आयोजित की गई जिसमें आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में परिसीमन आदि को लेकर विस्तृत चर्चा […]

You May Like

advertisement