तिर्वा कन्नौज:सड़क किनारे जल निकास न होने पर, जल का भराव

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

सड़क किनारे जल निकास न होने पर, जल का भराव

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही , लोगों के लिए बनी आफत

कन्नौज/ हसेरन कस्बे के मैन तिराहे पर सड़क के दोनों तरफ जल निकास न होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई l सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है l कस्बे में चौड़ीकरण को लेकर सीमेंटेड रोड बिछाई जा रही है l जिसने मानक के आधार पर काम नहीं हो रहा है l पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का आलम कस्बे के लोगों को भुगतना पड़ रहा है l चौड़ीकरण सड़क मार्ग में अनुपात के आधार पर ना होकर सीमित क्षेत्र में ही सीमेंटेड रोड का कार्य किया जा रहा है l कस्बे के मेन तिराहे पर सीमेंटेड रोड बिछाई जा रही है l सड़क के दोनों ओर पिछले कार्यकाल में नाला बनाए गए थे l जो पूर्ण रूप से बंद चल रहे हैं l विभाग की लापरवाही के चलते पुलिया के ऊपर सीमेंटेड रोड बिछा दी गई l जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई l सड़क किनारे रह रहे गृह स्वामियों ने बताया चौड़ीकरण सड़क मार्ग ऊंचा हो जाने से जल निकास नहीं हो पा रहा है l नाले में रखा ढोल पूर्णतया बंद हो गया है l इस स्थिति में सड़क मार्ग पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई l बरसात होने पर गंदा व गंदगी से युक्त पानी भरने से लोग काफी परेशान हैं l आए दिन पानी भरे होने से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं l वही विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है l अनुपम वैस, अंकुर गुप्ता, गुंजन, रमेश तिवारी , राकेश सिंह ,सुशील दुबे, अजय तिवारी, आनंद दुबे सहित काफी संख्या में लोग जलभराव से परेशान हैं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:पौधारोपण व जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

Sat Jul 24 , 2021
जालौन में थाना कैलिया के ग्राम खुटैला के प्राथमिक विद्यालय मे पत्रकार एकता संघ के वैनर तले पौधारोपण और जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया! जिसमे मुख्य अतिथि रहे पुलिस उपाधीक्षक कोच राहुल पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रुप मे प्रभारी निरीक्षक कैलिया अनिल कुमार रहे इस दौरान गोष्ठी को सम्बोधित […]

You May Like

advertisement