बिहार:छठ घाट मार्ग पर कई माह से जलजमाव

छठ घाट मार्ग पर कई माह से जलजमाव

अमित ठाकुर फारबिसगंज संवाददाता

शहर के शास्त्री चौक कोठिहाट अवस्थित मार्ग पर विगत कई माह से नाले का गंदा पानी जमा है। शास्त्री चौक गोलंबर से कोठिहाट नहर तक जाने वाली इस मार्ग के एक और जहां नगरपरिषद का वार्ड 2 आता है वही दुसरी और वार्ड 17 का हिस्सा पड़ता है। बताया जाता है कि विगत 4-5 माह से यहां जलजमाव के चलते आम लोगों का इस होकर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यहां के लोग बताते है कि बारिश न होने के बावजूद भी यहां जलजमाव की समस्या रहती है। नालों की नियमित रूप से सफाई का यहां पूर्व से सर्वथा अभाव रहता है। कोठिहाट का यह वह स्थल है जहां छठ महापर्व नहर के घाटों पर जोर-शोर से प्रति वर्ष की जाती है और खास बात यह है कि शहर में सबसे ज्यादा भीड़ यही उमड़ती है। अब जबकि छठ पर्व निकट है ऐसे में यहां अभी तक जलजमाव होने से लोगों की चिंता बढ़ रही है। हालांकि, नगरपरिषद प्रशासन के द्वारा इन दिनों न केवल घाटों की सफाई करवायी जा रही बल्कि, घाट के इर्द-गिर्द कई नालों की भी युद्ध स्तर पर सफाई जारी है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिनों में यहां जलजमाव भी हट जाएगा और नहर के तमाम घाट चकाचक हो जाएंगे। लेकिन, स्थानीय लोगों की मांग है कि न केवल छठ के समय तक बल्कि, यहां जलजमाव का स्थायी निदान हो।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सड़क सुरक्षा व पटाखा नियंत्रण को ले जागरूकता

Sun Oct 31 , 2021
सड़क सुरक्षा व पटाखा नियंत्रण को ले जागरूकता फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा एवं पटाखा पर नियंत्रण करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रसित […]

You May Like

advertisement