बिहार:बारिश से कई मार्गो पर जलजमाव आम आदमी परेशान, निगम का हाल बेहाल

बारिश से कई मार्गो पर जलजमाव आम आदमी परेशान, निगम का हाल बेहाल

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

रुक-रुक हो रही बारिश के कारण फारबिसगंज शहर के कई मार्गो पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। जिसके चलते आम लोगों को आवागमन करने में काफी समस्या से जूझना पड़ा। शहर के मुख्य बाजार सदर रोड में पूर्व की भांति इस बार भी आम लोगों की पीड़ा देखी गयी। इस रोड में आलम यह था कि पोस्टऑफिस चौक से शु संगम तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा था। तकरीबन दो से तीन फिट तक यहां बारिश का पानी जमा हो गया। इस बीच आम राहगीरों से लेकर यहां के दुकानदारों को मुसीबतों के दौर से गुजरना पड़ा। वही छुआपट्टी, स्टेट बैंक रोड, आरबी लेन, प्रोफेसर कॉलोनी, बाजार समिति प्रांगण, बंगाली टोला आदि जगहों के मार्गो पर भी जलजमाव के चलते लोग परेशान दिखे। इस बात में कोई दो राय नही कि विगत दिनों फारबिसगंज नगरपरिषद के नए मुख्य पार्षद का चयन होने के उपरांत शहर में जोर-शोर से सफाई की शुरुआत की गयी। लेकिन, फारबिसगंज शहर में खास तौर से नालों की सफाई को लेकर अभी भी जोर-शोर लगाए जाने की जरूरत है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:लगातार तेज हवा के साथ बारिश के होने से धान का फसल नुकसान किसान हुए मायूस

Tue Oct 19 , 2021
लगातार तेज हवा के साथ बारिश के होने से धान का फसल नुकसान किसान हुए मायूस, अररिया संवाददाता जहां चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था .वहीं लगातार तेज हवा के साथ बारिश के होने से लोगों ने गर्मी से राहत सांस ली .लेकिन वही तेज […]

You May Like

advertisement