जालौन: सरकारी हेण्डपम्प में समर डाल जलआपूर्ति की बाधित

सरकारी हेण्डपम्प में समर डाल जलआपूर्ति की बाधित

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)जल से बड़ा कोई दान नहीं है और जल पिलाना पुण्य की श्रेणी में आता है लेकिन निजी स्वार्थ के चलते ग्राम खकसीस निबासी नीरज चौबे पुत्र बब्बू चौबे ने अपने चबूतरे पर लगे सरकारी हेण्डपम्प में समर सेविल डालकर कब्जा कर लिया है और पड़ोसियों को पानी नहीं भरने दे रहा है जब कोई पानी भरने के लिए आता है तो उक्त व्यक्ति उससे लड़ाई झगड़ा करके जान से मारने को धमकी देता है उक्त के सम्बंध में दिन शनिवार को ग्राम के ही निबासी गोपाल पुत्र राधेश्याम गुटोलिया ने उपजिलाधिकारो कृष्ण कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 26 अप्रैल 2022 सुबह 5 बजे की है जब मै और अन्य ग्रामीण उक्त हेण्डपम्प पर पानी भरने गए तो नीरज ने मारपीट करते हुए पानी नहीं भरने दिया जिस पर मैने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस से उक्त ने साँठ गांठ करके मुझे पिटवाते हुए थाने भिजवा दिया गोपाल ने एस डी एम से नीरज के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सरकारी हेण्डपम्प से कब्ज हटवाए जाने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: विद्यालय प्रबन्ध समिति अब बाल संरक्षण के मुद्दे को अपने एजेण्डे में शामिल करेगी

Sun May 1 , 2022
विद्यालय प्रबन्ध समिति अब बाल संरक्षण के मुद्दे को अपने एजेण्डे में शामिल करेगी। मेहनगर आजमगढ़।अब विद्यालय प्रबन्ध समिति बाल संरक्षण के मुद्दे पर भी विचार करेगी और शिक्षा प्राप्त करने की उम्र में बाल श्रम की ओर जाने वाले बच्चों , बाल तस्करी और यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दों को […]

You May Like

advertisement