दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि मलूकपुर को जलभराव से मुक्ति तभी मिल सकती है जब जसौली की टक्कर की पुलिया जो इस क्षेत्र के जलनिकासी का मुख्य रास्ते हो दुरुस्त किया जाए इसका चौड़ा होना ज़रूरी है,एक तो सड़क बदहाल उस पर यह जलभराव,मलूकपुर नाला,दरगाह आला हजरत मोड़,कुँवरपुर,घेरशेख मिट्ठू,जसौली रेती आदि मोहल्लों में जलभराव हुआ,लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा,यदि नालियों और सीवरलाइनो को तलिझाड साफ सफाई समय रहते हो जाती तब जलभराव के कारण होने वाली दिक्कतें सामने न आती,जलभराव की मुक्ति के लिये टक्कर की पुलिया का चौड़ीकरण होना ज़रूरी है क्योंकि इस क्षेत्र की जलनिकासी का मुख्य रास्त यही है।