अम्बेडकर नगर:पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

संवाददाता:-विकास तिवारी
आलापुर(अम्बेडकर नगर)||अयोध्या समाचार के चीफ ब्यूरो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार तथा समाज के सजग प्रहरी मनीष मिश्रा के अचानक हुए निधन की खबर सुनकर हर शख्स दंग हैं।न कोई बीमारी न कोई समस्या इसके बाद भी मनीष मिश्रा का जाना अत्यंत कष्टदायक हैं।केदारनगर के निकट जद्दूपुर कलेश्वर गाँव के निवासी मनीष मिश्रा करीब ढाई दशक से सक्रिय पत्रकारिता में लगे हुए थे।वर्तमान में वे जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री नगर कालोनी में अपना निजी घर बनवाकर रह रहे थे।दैनिक जागरण से पत्रकारिता की शुरूआत करने के बाद विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं से होते हुए मनीष मिश्रा काफी दिन तक जनसंदेश के जिला वाददाता रहे और वर्तमान में सांध्य हलचल के साथ-साथ डिजिटल मीडिया अयोध्या समाचार के प्रमुख थे।बीती रात भोजनोपरान्त जब वह सोये तो फिर सुबह नहीं उठे।यानी हिंदी के एक सपूत ने हिन्दी दिवस पर सदा के लिए आँखें मूंद लीं।यह खबर सुनते ही जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।उधर पत्नी के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जावेद मलिक ने मो.शाहिद अंसारी को किया जिला महामंत्री मनोनीत

Wed Sep 15 , 2021
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जावेद मलिक ने मो.शाहिद अंसारी को किया जिला महामंत्री मनोनीत संवाददाता:-विकास तिवारीआलापुर(अम्बेडकरनगर)||जनपद के सुरक्षित विधानसभा आलापुर क्षेत्र के राजेसुल्तानपुर गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व समाजसेवी मो.शाहिद अंसारी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जावेद मलिक ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अम्बेडकर नगर […]

You May Like

advertisement