वेवज एजुकेशन ने गुरदित्त सिंह का लगवाया कनाडा का स्टूडेंट वीजा

वेवज एजुकेशन ने गुरदित्त सिंह का लगवाया कनाडा का स्टूडेंट वीजा

मोगा, 9 मार्च (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) :-

शहर के मोगा-लुधियाना जी.टी.रोड पर जी.के.प्लाजा बिल्डिंग में स्थित मालवा की प्रमुख शिक्षण संस्था वेवज एजुकेशन संस्था के विद्यार्थी आए दिन आईलैट्स में उच्च बैंड हासिल करके विदेश में जाकर संस्था व अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी के चलते संस्था की ओर से छात्र गुरदित्त सिंह पुत्र दलजीत सिंह व माता परमजीत कौर का कैमबरियन कालेज टरंटो (कनाडा) का स्टूडैंट वीजा लगवाकर उसका विदेश में पढ़ाई करने का सपना साकार किया है। वेवज एजुकेशन मोगा के डायरैक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि संस्था में विद्यार्थियों को बढिय़ा कोचिंग, लैटेस्ट स्टडी मटीरियल, अकेले-अकेले विद्यार्थी की स्पीकिंग, रीडिंग, राइटिंग की स्पैशल कक्षाएं समेत वीजा आवेदन करने की जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा बहुत ही अच्छे एंव साफ सुथरे ढंग से कनाडा की आगे पढ़ाई के लिए एडमीशन की फाइल लगाई तथा वीजा की फाइल आवेदन की जाती है। जिससे विद्यार्थी को बड़ी आसानी से बिना किसी कारण अबेंसी द्वारा वीजा मिल जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी सस्था के जी.टी.रोड पर जी.के.प्लाजा बिल्डिंग में स्थित दफ्तर में आकर आईलैट्स व विदेश जाने के लिए जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि संस्था में पढऩे वाले विद्यार्थी बड़ी आसानी से आईलैट्स के किसी भी मड्यूल में 8.5 से लेकर 9.0 बैंड हासिल कर सकते है। उन्होंने छात्र गुरदित्त सिंह को वीजा की कापी सौंपते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्था की ट्रेनर रमनदीप कौर, कर्मजीत कौर, शिवाली, गुरजोत सिंह, मुस्कान, कमल भूषण, एडमिन स्टाफ दलवीर सिंह, वीजा कौंसलर हनी शर्मा ने छात्र गुरदित्त सिंह को शुभकामनाएं दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तराई क्रान्ति संगठन ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को किया सम्मानित

Tue Mar 9 , 2021
तराई क्रान्ति संगठन ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को किया सम्मानितरुद्रपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तराई क्रान्ति संगठन के कार्यालय पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान तराई क्रान्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव एवम् महामंत्री हरविंदर,सिंह खैरा ने लगभग दर्जन भर […]

You May Like

advertisement