सांसे हो रही है कम,आओ लगाए पौधे हम” नारों से गूंजा गोरौल

सांसे हो रही है कम,आओ लगाए पौधे हम” नारों से गूंजा गोरौल

प्रखंड व अंचल परिसर में लगाए गए पौधे

हाजीपुर(वैशाली)विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोरौल प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार एवं सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षा रोपण कर जल जीवन हरियाली का संकल्प लिया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सबो को हमेशा पेड़ लगाते रहना चाहिये।प्रकृति को सही सलामत रखने के लिए अपना योगदान कर वृक्ष लगाकर करें तथा हर वर्ष के हर दिन इस पुनीत कार्य को करने का प्ररेणा आने वाले पीढ़ी को देते रहे। वातावरण शुद्ध एवं प्रयाप्त आक्सीजन के लिये हरियाली की सख्त आवश्यकता जीवन के लिए अनिवार्य है।इसकी रक्षा भी करना उतना ही जरुरी है जितना हम वृक्ष लगाने के प्रति सजग हैं।लोगों से प्रकृति को बचाने का संकल्प लेने का आग्रह करते हुए लोगो को पर्यावरण संरक्षण के गुड़ भी बताये।लोगो से अपील किया कि”सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम”नारो के साथ लोगो से आह्वान किया की आप सभी अपने आस पास एक एक पौधा जरूर लगाय।इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार सिंह,मोहम्मद अंसार अहमद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वर्ग विशेष को अपमानित करने को लेकर हाजीपुर कोर्ट में मामला दर्ज

Wed Jun 8 , 2022
वर्ग विशेष को अपमानित करने को लेकर हाजीपुर कोर्ट में मामला दर्ज हाजीपुर(वैशाली)बिहार के मुख्य सचिव आमीर सुबहानी,बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आर के महाजन पर समाजिक सौहार्द बिगाड़ने एवं वर्ग विशेष को जानबूझकर अपमानित करने के कारण उनके ऊपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हाजीपुर वैशाली के कोर्ट में परिवाद […]

You May Like

Breaking News

advertisement