हम हज को चले प्रोग्राम का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : हज यात्रा की मुकम्मल ट्रेनिंग शिविर 29 अप्रैल को,बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ ने बताया कि हज यात्रियो की सहूलियत के लिये बरेली हज सेवा समिति पिछले कई वर्षों से निःस्वार्थ व सेवाभाव से आजमीन ए हज की खिदमात करती आ रही हैं, इसी कड़ी में हम हज को चले प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। 29 अप्रैल को सिविल लाइन स्थित खलील हॉयर सेकेंट्री स्कूल परिसर में हज यात्रियों मुकम्मल हज के अरकान के साथ साथ टीकाकरण के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किये जाएंगे, जिसमें जिलेभर के हजयात्री शामिल होंगे,हजयात्रियों से अपील है कि टीकाकरण के लिये हज सम्बंधित दस्तावेज साथ लेकर आएं, शिविर सुबह 10 बजे से लगेगा,यूपी हज कमेटी और उत्तर प्रदेश सरकार का जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा हज ट्रेनिंग व टीकाकरण का कार्यक्रम लगा हुआ हैं, प्रोग्राम की व्यवस्था हर साल की तरह इस साल भी बरेली हज सेवा समिति कर रही है।प्रोग्राम बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी के साथ पूरी टीम और जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हज सम्बंधित लोग और डॉक्टर व स्टॉप शामिल रहेंगे,हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी और उलेमा इकराम द्वारा हज के अरकान और हज के तरीके को सिखाया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूरे देश में जिहादी गैंग एक्टिव,जिहादी गैंग पर कब लगेगी लगाम, हिन्दू लड़कियों को साजिश के तहत झासे मे फंसा कर करते हैं शारीरिक शोषण एवं उत्पीडन

Sun Apr 28 , 2024
दीपक शर्मा( जिला संवाददाता) बरेली : सहारनपुर,लव जिहाद एक जहरीला जाल है देश के हर हिस्से में फैल रहा है धर्म छुपा कर नाम बदलकर हाथ में कलावा बांधकर तथा तिलक लगाकर जिहादी गैंग हर शहर में सक्रिय है कहानी अब से करीब 25 वर्ष पहले की है (काल्पनिक) नाम […]

You May Like

Breaking News

advertisement